चंबा: जिले में कांग्रेस कमेटी की एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता के दौरान मटियात के पूर्व विधायक और कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से किए इंतजाम नाकाफी हैं.
उन्होंने कहा मेडिकल कॉलेज चंबा में अव्यवस्था का आलम, बदहाल शिक्षा, सड़कों की दुर्दशा और सरकार के नुमाइंदों की ओर से जिले में कोई भी नई योजना, स्कूल, कॉलेज ना खोलने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सरकार के नेता कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का श्रेय लेकर वाहवाही लूट रहे हैं.
कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों को नकारते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने सरकार को इस दिशा में कारगर कदम उठाने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि चंबा में विकास के नाम पर धरातल पर भी कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है. भरमौर पठानकोट एनएच, मेडिकल कॉलेज चंबा, शिक्षण संस्थान या अन्य जगह अव्यवस्था ही देखने को मिलती है. इसका खामियाजा चंबा की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह पठानिया ने कोरोना वायरस और जिले में अवस्था को लेकर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस शासनकाल में लगी पट्टिकाओं को तुड़वा बीजेपी अपने नामों की पट्टियां लगवा कर वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Coronavirus: हिमाचल में सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध, लोगों को एहतियात बरतने की सलाह