ETV Bharat / state

पीपीई किट घोटाले में सरकार ने दी केस चलाने की मंजूरी, ऑडियो लीक होने के बाद सामने आया था मामला - Himachal latest news

कोरोना काल में पीपीई किट खरीद घोटाले में निलंबित स्वास्थ्य निदेशक अजय कुमार गुप्ता के खिलाफ जयराम सरकार ने मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. इसी पीपीई किट खरीद में उठे विवाद के चलते उस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. स्वास्थ्य निदेशक डॉ अजय कुमार गुप्ता और बिंदल के करीबी पृथ्वी सिंह का एक ऑडियो वायरल होने के बाद यह पूरा मामला सामने आया था.

government-approves-prosecution-in-ppe-kit-scam
फोटो
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:02 AM IST

Updated : Jan 15, 2021, 2:19 PM IST

शिमलाः कोरोना काल में पीपीई किट खरीद घोटाले में निलंबित स्वास्थ्य निदेशक अजय कुमार गुप्ता के खिलाफ जयराम सरकार ने मुकद्दमा चलाने की मंजूरी दे दी है. इसी पीपीई किट खरीद में उठे विवाद के चलते उस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. स्वास्थ्य निदेशक डॉ अजय कुमार गुप्ता और बिंदल के करीबी पृथ्वी सिंह का एक ऑडियो वायरल होने के बाद यह पूरा मामला सामने आया था.

मुख्यमंत्री ने दी मामले के जांच की मंजूरी

इस मामले में डॉ अजय कुमार गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून 1988 की धारा 7 और 8 में एफआईआर दर्ज है आप इसी एक्ट की धारा 19 में प्रॉसीक्यूशन सैंक्शन दी गई है सूत्रों के अनुसार अब जल्द ही मामले में चालान दायर किया जाएगा क्योंकि आरोपी विभागाध्यक्ष के पद पर रहे हैं तो इसकी मंजूरी मुख्यमंत्री ने दी है. इसके बाद अब जांच एजेंसियां मामले में चालान दायर करेंगे चालान में डॉ अजय कुमार गुप्ता और एजेंट पृथ्वी सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया है. ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य निर्देशक डॉ गुप्ता को 21 मई को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद उनके वॉयस सैंपल भी फॉरेंसिक लैब से मैच करवाए गए थे.

जांच एजेंसियों ने किया था दावा

ऑडियो वायरल करीब 49 सेकंड का था. जिसमें 5 लाख की डिमांड का जिक्र था. जांच के दौरान 50 हजार रुपये खाते में ट्रांजैक्शन मिलने का दावा भी जांच एजेंसियों ने किया था. जांच एजेंसी ने इस केस में पहले पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ एके गुप्ता को गिरफ्तार किया और फिर पूछताछ के बाद रिकॉर्डिंग करने वाले एजेंट पृथ्वी सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. वर्तमान में दोनों जमानत पर रिहा है. वायरल ऑडियो किए रिकॉर्डिंग अप्रैल के तीसरे हफ्ते के दौरान हुई दोनों की बातचीत के समय की थी.

विवाद के बाद बिंदल को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद से देना पड़ा इस्तीफा

घोटाले में पेश किए जा रहे इस चालान में पूर्व मंत्री और उस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल का जिक्र भी है. लेकिन यह बयान दर्ज करने वाले की तरफ से है, जिसमें 2 मुख्य आरोपी हैं. दरअसल पृथ्वी सिंह बिंदल के परिजनों के एक संस्थान के प्रतिनिधि के तौर पर ही पूर्व स्वास्थ्य निर्देशक से दिल कर रहा था. इस विवाद में बिंदल को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

शिमलाः कोरोना काल में पीपीई किट खरीद घोटाले में निलंबित स्वास्थ्य निदेशक अजय कुमार गुप्ता के खिलाफ जयराम सरकार ने मुकद्दमा चलाने की मंजूरी दे दी है. इसी पीपीई किट खरीद में उठे विवाद के चलते उस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. स्वास्थ्य निदेशक डॉ अजय कुमार गुप्ता और बिंदल के करीबी पृथ्वी सिंह का एक ऑडियो वायरल होने के बाद यह पूरा मामला सामने आया था.

मुख्यमंत्री ने दी मामले के जांच की मंजूरी

इस मामले में डॉ अजय कुमार गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून 1988 की धारा 7 और 8 में एफआईआर दर्ज है आप इसी एक्ट की धारा 19 में प्रॉसीक्यूशन सैंक्शन दी गई है सूत्रों के अनुसार अब जल्द ही मामले में चालान दायर किया जाएगा क्योंकि आरोपी विभागाध्यक्ष के पद पर रहे हैं तो इसकी मंजूरी मुख्यमंत्री ने दी है. इसके बाद अब जांच एजेंसियां मामले में चालान दायर करेंगे चालान में डॉ अजय कुमार गुप्ता और एजेंट पृथ्वी सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया है. ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य निर्देशक डॉ गुप्ता को 21 मई को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद उनके वॉयस सैंपल भी फॉरेंसिक लैब से मैच करवाए गए थे.

जांच एजेंसियों ने किया था दावा

ऑडियो वायरल करीब 49 सेकंड का था. जिसमें 5 लाख की डिमांड का जिक्र था. जांच के दौरान 50 हजार रुपये खाते में ट्रांजैक्शन मिलने का दावा भी जांच एजेंसियों ने किया था. जांच एजेंसी ने इस केस में पहले पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ एके गुप्ता को गिरफ्तार किया और फिर पूछताछ के बाद रिकॉर्डिंग करने वाले एजेंट पृथ्वी सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. वर्तमान में दोनों जमानत पर रिहा है. वायरल ऑडियो किए रिकॉर्डिंग अप्रैल के तीसरे हफ्ते के दौरान हुई दोनों की बातचीत के समय की थी.

विवाद के बाद बिंदल को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद से देना पड़ा इस्तीफा

घोटाले में पेश किए जा रहे इस चालान में पूर्व मंत्री और उस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल का जिक्र भी है. लेकिन यह बयान दर्ज करने वाले की तरफ से है, जिसमें 2 मुख्य आरोपी हैं. दरअसल पृथ्वी सिंह बिंदल के परिजनों के एक संस्थान के प्रतिनिधि के तौर पर ही पूर्व स्वास्थ्य निर्देशक से दिल कर रहा था. इस विवाद में बिंदल को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Last Updated : Jan 15, 2021, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.