शिमला: प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने दसवीं क्लास के नतीजों का ऐलान कर दिया है. इस बार दसवीं की परीक्षा में लड़कियों का दबदबा देखने को मिला. दसवीं में कांगड़ा की छात्रा तनु ने टॉप किया है, जिसने 700 में से 691 अंक हासिल किए हैं. इस साल टॉप टेन में कुल 37 छात्र-छात्राएं हैं. टॉप टेन में 23 बेटियों ने जगह बनाई है.
बता दें कि कांगड़ा की तनु कुमारी ने 98.71 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है. तीसरे, चौथे, पांचवे, सातवे, आठवें, नौवे और दसवें स्थान पर भी लड़कियों ने कब्जा किया है. वहीं, हमीरपुर के क्षितिज शर्मा ने 700 में से 690 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने करीब डेढ़ महीने के इंतजार के बाद आखिरकार मंगलवार को दसवीं क्लास के नतीजों का ऐलान किया. इस बार दसवीं एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दसवीं की परीक्षा दी थी. इनमें से 68.11 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. सभी स्टूडेंट्स हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: HP Board 10th Result 2020: रिजल्ट जारी, यहां करें चेक