शिमला: राजधानी में नशे का कारोबार थमने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है. अब युवतियां भी इसकी चपेट में आ रही हैं. शिमला पुलिस ने ढली थाना के तहत एक युवती से 12 ग्राम चिट्टा और एक युवक से 565 ग्राम चरस पकड़ी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि भट्टाकुफर में चिट्टे की खरीद-फरोख्त के लिए सौदाबाजी हो रही है. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कोटखाई की 23 साल की युवती से 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया. पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, संजौली ढली वायपास पर लंबिधार के पास पुलिस ने गश्त के दौरान संजौली की तरफ से आ रही गाड़ी पुलिस को देखकर मुड़ने लगी. पुलिस ने गाड़ी को पीछा कर उसकी तलाशी ली. तलाशी लेने पर गाड़ी से 565 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने गाड़ी में बैठे तीन युवक भूपिंदर ,इंदर सिंह व मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुस्टि की है