ETV Bharat / state

IGMC आने वालों को महंगी दवाएं खरीदने से मिलेगी निजात, 355 मेडिसिन मिलेगी निशुल्क - हिमाचल प्रदेश

आईजीएमसी में जेनेरिक स्टोर का टेंडर 10 जनवरी को रद्द कर दिया गया था. टेंडर पास होने के बाद अब मरीजों को जेनेरिक स्टोर से सरकार द्वारा निर्धारित करीब 355 दवाएं फ्री में दी जाएंगी.

आईजीएमसी शिमला में मरीजों को मिलेंगी निशुल्क दवा
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 7:44 PM IST

शिमला: आईजीएमसी आने वाले मरीजों को 355 दवाएं निशुल्क मिलेंगी. मरीजों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है. जेनेरिक स्टोर में दवा के लिए टेंडर अलॉट कर दिए गए हैं. मरीजों को यह सुविधा मार्च से मिलनी शुरू हो जाएगी.

आईजीएमसी शिमला में मरीजों को मिलेंगी निशुल्क दवा
undefined

निशुल्क जेनेरिक स्टोर में कंपनी का टेंडर रद्द करने के बाद अस्पताल में कुछ ही दवाई मरीजों को निशुल्क मिल रही थीं. ऐसे में मरीजों को बाहर से महंगी दवाई खरीदनी पड़ती थी.

generic store start in igmc shimla
आईजीएमसी शिमला में मरीजों को मिलेंगी निशुल्क दवा
undefined

आपको बता दें कि आईजीएमसी में जेनेरिक स्टोर का टेंडर 10 जनवरी को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद से आईजीएमसी मरीजों को खुद दवाइयां दे रहा था. टेंडर पास होने के बाद अब मरीजों को जेनेरिक स्टोर से सरकार द्वारा निर्धारित करीब 355 दवाएं फ्री में दी जाएंगी.

इस सम्बंध में आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि आईजीएमसी ने 356 प्रकार की निशुल्क दवाई अस्पताल में मरीजों को देने के लिए टेंडर कर दिया है. जेनेरिक स्टोर से मार्च तक दवाई मिलनी शुरू हो जाएंगी.

शिमला: आईजीएमसी आने वाले मरीजों को 355 दवाएं निशुल्क मिलेंगी. मरीजों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है. जेनेरिक स्टोर में दवा के लिए टेंडर अलॉट कर दिए गए हैं. मरीजों को यह सुविधा मार्च से मिलनी शुरू हो जाएगी.

आईजीएमसी शिमला में मरीजों को मिलेंगी निशुल्क दवा
undefined

निशुल्क जेनेरिक स्टोर में कंपनी का टेंडर रद्द करने के बाद अस्पताल में कुछ ही दवाई मरीजों को निशुल्क मिल रही थीं. ऐसे में मरीजों को बाहर से महंगी दवाई खरीदनी पड़ती थी.

generic store start in igmc shimla
आईजीएमसी शिमला में मरीजों को मिलेंगी निशुल्क दवा
undefined

आपको बता दें कि आईजीएमसी में जेनेरिक स्टोर का टेंडर 10 जनवरी को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद से आईजीएमसी मरीजों को खुद दवाइयां दे रहा था. टेंडर पास होने के बाद अब मरीजों को जेनेरिक स्टोर से सरकार द्वारा निर्धारित करीब 355 दवाएं फ्री में दी जाएंगी.

इस सम्बंध में आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि आईजीएमसी ने 356 प्रकार की निशुल्क दवाई अस्पताल में मरीजों को देने के लिए टेंडर कर दिया है. जेनेरिक स्टोर से मार्च तक दवाई मिलनी शुरू हो जाएंगी.

Intro:आईजीएसमी में मिलेंगी 356दवाइया निशुल्क ,प्रशासन ने किया टेंडर

शिमला।
आइजीएमसी में निशुल्क जेनरिक स्टोर में कंपनी का टेंडर रद्द करने के बाद अस्प्ताल में कुछ ही दवाई निशुल्क मिल रही थी ।ऐसे में मरीजो को बाहर से दवाई खरीदनी पड़ती थी ।लेकिन अब आईजीएसमी में फिर से पहले की तरह निशुल्क दवाई मिलेंगी ।प्रशासन ने जेनरिक स्टोर में दवाई के लिए टेंडर अलॉट कर दिया है।


Body:10जनवरी को रद हुआ था टेंडर
आइजीएमसी में जेनरिक स्टोर का टेंडर 10जनवरी को रद कर दिया था उसके बाद से आइजीएमसी खुद दवाइया दे रहा था।लेकिन अब आइजीएमसी ने टेंडर अलॉट कर दिया है मार्च से दवाइया मिलनी शुरू हो जाएगी। अब इसमें सरकार की ओर से तय की गई सभी 356प्रकार की दवाई निशुल्क दी जायेगीं।
बीते एक माह से अस्प्ताल में निशुल्क दवाई न मिलने से मरीजो को परेशानी उठानी पड़ रही थी।




Conclusion:इस सम्बंध में आइजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता ने बताया कि आईजीएमसी ने 356प्रकार की निशुल्क दवाई अस्प्ताल में मरीजो को देने के लिए टेंडर कर दिया है मार्च तक दवाई मिलनी शुरू हो जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.