शिमला: आईजीएमसी आने वाले मरीजों को 355 दवाएं निशुल्क मिलेंगी. मरीजों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है. जेनेरिक स्टोर में दवा के लिए टेंडर अलॉट कर दिए गए हैं. मरीजों को यह सुविधा मार्च से मिलनी शुरू हो जाएगी.
निशुल्क जेनेरिक स्टोर में कंपनी का टेंडर रद्द करने के बाद अस्पताल में कुछ ही दवाई मरीजों को निशुल्क मिल रही थीं. ऐसे में मरीजों को बाहर से महंगी दवाई खरीदनी पड़ती थी.
आपको बता दें कि आईजीएमसी में जेनेरिक स्टोर का टेंडर 10 जनवरी को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद से आईजीएमसी मरीजों को खुद दवाइयां दे रहा था. टेंडर पास होने के बाद अब मरीजों को जेनेरिक स्टोर से सरकार द्वारा निर्धारित करीब 355 दवाएं फ्री में दी जाएंगी.
इस सम्बंध में आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि आईजीएमसी ने 356 प्रकार की निशुल्क दवाई अस्पताल में मरीजों को देने के लिए टेंडर कर दिया है. जेनेरिक स्टोर से मार्च तक दवाई मिलनी शुरू हो जाएंगी.