रामपुर: तहसील ऑफिस नेरवा परिसर में लगा जनरेटर वर्षों से खराब पड़ा हुआ है. कार्यालय परिसर में लगे जनरेटर के चारों ओर बड़ी-बड़ी घास और झाड़ियां लगी हुई हैं और जनरेटर के ठीक सामने गंदगी का अंबार लगा है. सरकारी संपत्ति को इस तरह से बर्बाद किया जा रहा है.
बिजली के कट लगने पर शिकायत लिखवाने, प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज बनाने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और मजबूरी में घंटों बिजली के इंतजार में बाहर बैठना पड़ता है. साथ ही पिछले 4 सालों से तहसील ऑफिस नेरवा में खराब पडे़ जनरेटर को आज तक ठीक नहीं करवाया गया है. इस जनरेटर पर सरकार ने लाखों रुपये खर्च करके लगवाया था.
ऐसे में बिजली न आने पर ऑफिस में बैकअप के लिए जनरेटर की सुविधा रहती थी, लेकिन कई सालों से खराब पड़ा जनरेटर धूल फांक रहा है. नायब तहसीलदार अशोक कुमार का कहना है कि उन्होंने इसे ठीक करवाने के लिए डीसी शिमला को पत्र भेजा है और जल्द ही इस जनरेटर को रिपेयर करके ठीक कर दिया जाएगा.