ठियोग: नगर परिषद ठियोग में की लापरवाही से इन दिनों लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठियोग के मुख्य द्वार से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. शहर के मुख्य बाजार से लेकर सुभाष चौक तक गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
लोगों के बैठने के लिए लगाए गए बेंच पर भी कूड़ा पसरा हुआ है. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि नगर परिषद का काम शहर को साफ-सुथरा रखना है लेकिन का कहना है कि नगर परिषद का काम शहर को साफ सुथरा रखना है लेकिन नगर परिषद आंखे मूंद कर बैठा हुआ है.
नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रहे हेमराज वर्मा का कहना है कि नगर परिषद ठियोग के पास कूड़े को ठिकाने लगाने के लिए अपना कोई संयंत्र नहीं है और सफाई कर्मचारियों की कमी से भी कूड़े के ढेर लग जाते हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र का आगाज, 450 जवानों के हवाले सुरक्षा-व्यवस्था