ETV Bharat / state

बीते 10 महीनों से ऐतिहासिक गेयटी थियेटर पर लटका है ताला, रंगकर्मी कर रहे इंतजार - गेयटी थियेटर का निर्माण विक्टोरियन गोथिक शैली

लॉकडाउन की शुरुआत से लेकर 14 जनवरी 2021 तक यानी करीब 10 महीनों से शिमला का का ऐतिहासिक गेयटी थिएटर पर ताला लटका हुआ है. युवा थियेटर आर्टिस्ट इस थियेटर के खुलने की राह ताक रहे है. कोविड के लॉकडाउन के दौरान उनके पास पहले ही काम नहीं था और अब जब स्थिति सामान्य हुई है, तो उसके बाद गेयटी थियेटर को ही नहीं खोला जा रहा है.

gaiety theatre shimla
ऐतिहासिक गेयटी थियेटर बीते 10 महीनों से बंद
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 3:28 PM IST

शिमला: कोरोना के इस दौर में प्रदेश सरकार की ओर से सभी तरह की गतिविधियां शुरू कर दी गई है. सभी दुकानें, मॉल कॉम्प्लेक्स, सिनेमाहॉल सभी खोल दिए गए है, लेकिन शिमला के मेन आकर्षण ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में अभी भी ताला लटका हुआ नजर आ रहा है. गेयटी थियेटर में ना तो रंगमंच और साहित्य से जुड़ी गतिविधियां हो रही है ना ही पर्यटक इस ऐतिहासिक गेयटी थियेटर को घूम पा रहे हैं. 10 माह से भी ज्यादा समय बीत चुका है, जबसे यह गेयटी थियेटर बंद पड़ा है.

युवा थियेटर आर्टिस्ट ताक रहे हैं राह

शिमला में एक यही थियेटर है. जहां साहित्यिक गतिविधियों के साथ ही प्ले या अन्य सांस्कृतिक आयोजन होते हैं. अलग-अलग थियेटर ग्रुप्स यहां अपनी प्रस्तुतियां देते हैं, लेकिन थियेटर के बंद होने की वजह से यह सभी गतिविधियां भी बंद पड़ी हैं. युवा थियेटर आर्टिस्ट इस थियेटर के खुलने की राह ताक रहे हैं. कोविड के लॉक डाउन के दौरान उनके पास पहले ही काम नहीं था और अब जब स्थिति सामान्य हुई है, तो उसके बाद थियेटर को ही नहीं खोला जा रहा है. इतना ही यह थियेटर भाषा,कला संस्कृति विभाग की आमदनी का भी जरिया है.

गेयटी थिएटर को जल्द खोले प्रशासन

विभाग के कार्यक्रमों को छोड़कर थियेटर में जितने भी कार्यक्रम होते हैं. वह बुकिंग पर करवाए जाते हैं. ऐसे में इतने लंबे समय से जब थियेटर बंद है, तो विभाग को भी नुकसान ही उठाना पड़ रहा है. विभाग की ओर से अभी तक इस थियेटर को खोलने की दिशा में कोई पहल नहीं कि गई है, लेकिन अब थियेटर आर्टिस्ट भी यह मांग कर रहे हैं. विभाग को गेयटी थियेटर को खोलना चाहिए और यहां रगमंच से जुड़ी गतिविधियों को शुरू करना चाहिए. जिससे युवाओं को भी मंच प्रदान हो सके और वह अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकें.

1887 में बना था गेयटी थिएटर

बता दें कि शिमला की ऐतिहासिक धरोहर गेयटी थियेटर ना केवल विदेशियों के लिए आकर्षण का केंद्र है बल्कि सिने जगत से जुड़े अभिनेताओं ओर थिएटर से जुड़े कलाकारों का दिल इस थियेटर के लिए धड़कता है. इस थियेटर का वर्चस्व ब्रिटिशकालीन समय से लेकर अभी तक भी उसी तरह बरकरार है. यह इमारत आज भी शिमला की शान मानी जाती है. साल 1887 में यह थियेटर बनाया गया जो देश ओर प्रदेश के तमाम तरह के इतिहास को संजोए हुए है.

वीडियो.

विक्टोरियन गोथिक शैली हुआ है गेयटी थियेटर का निर्माण

ब्रिटिश आर्किटेक्ट हैनरी इरविन ने इस गेयटी थियेटर का निर्माण विक्टोरियन गोथिक शैली में किया.खास बात यह थी कि ब्रिटिशकाल में जब शिमला समर कैपिटल थी उस समय अंग्रेज शिमला को क्लचरल सेंटर बनाना चाहते थे.इसी उद्देश्य उन्होंने गेयटी थियेटर का निर्माण यहां किया था.

इस थियेटर को चलाने के लिए एमेच्योर ड्रामाटिक क्लब को भी शुरु किया था.यह क्लब तो वर्ष 1888 में शुरू हुआ लेकिन रानी विक्टोरिया के जुबली ईयर के कारण इस थियेटर को 30 मई 1887 को ही ओपन कर दिया गया था.यही वजह है कि थियेटर से जुड़े लोगों के लिए तो यह थियेटर खास है ही लेकिन सैलानी भी इस थियेटर के मुरीद है लेकिन आज कल जब थियेटर बंद पड़ा है तो वह ना तो यहां घूम पा रहे है ना ही इसके इतिहास से रूबरू हो पा रहे है.

gaiety theatre shimla
ऐतिहासिक गेयटी थियेटर बीते 10 महीनों से बंद.

इन महान अभिनेताओं ने दी है थियेटर के मंच पर प्रस्तुति

गेयटी थियेटर में महान गायक कुंदन लाल सहगल, अभिनेता पृथ्वीराज कपूर ओर रंगमंच की दुनिया के सबसे चमकते सितारों में से एक स्व.मनोहर सिंह, नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खैर सहित राशिद खान ने भी प्रस्तुतियां दी है.
जल्द तैयार होगी एसओपी

भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग का कहना है कि गेयटी थियेटर को खोलने को लेकर एसओपी तैयार की जा रही है. नियम तय होते ही थियेटर को खोल दिया जाएगा ओर यहां गतिविधियों को शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें: शिमला पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, रोजाना 9:30 से 4 बजे तक होगा वैक्सीनेशन

शिमला: कोरोना के इस दौर में प्रदेश सरकार की ओर से सभी तरह की गतिविधियां शुरू कर दी गई है. सभी दुकानें, मॉल कॉम्प्लेक्स, सिनेमाहॉल सभी खोल दिए गए है, लेकिन शिमला के मेन आकर्षण ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में अभी भी ताला लटका हुआ नजर आ रहा है. गेयटी थियेटर में ना तो रंगमंच और साहित्य से जुड़ी गतिविधियां हो रही है ना ही पर्यटक इस ऐतिहासिक गेयटी थियेटर को घूम पा रहे हैं. 10 माह से भी ज्यादा समय बीत चुका है, जबसे यह गेयटी थियेटर बंद पड़ा है.

युवा थियेटर आर्टिस्ट ताक रहे हैं राह

शिमला में एक यही थियेटर है. जहां साहित्यिक गतिविधियों के साथ ही प्ले या अन्य सांस्कृतिक आयोजन होते हैं. अलग-अलग थियेटर ग्रुप्स यहां अपनी प्रस्तुतियां देते हैं, लेकिन थियेटर के बंद होने की वजह से यह सभी गतिविधियां भी बंद पड़ी हैं. युवा थियेटर आर्टिस्ट इस थियेटर के खुलने की राह ताक रहे हैं. कोविड के लॉक डाउन के दौरान उनके पास पहले ही काम नहीं था और अब जब स्थिति सामान्य हुई है, तो उसके बाद थियेटर को ही नहीं खोला जा रहा है. इतना ही यह थियेटर भाषा,कला संस्कृति विभाग की आमदनी का भी जरिया है.

गेयटी थिएटर को जल्द खोले प्रशासन

विभाग के कार्यक्रमों को छोड़कर थियेटर में जितने भी कार्यक्रम होते हैं. वह बुकिंग पर करवाए जाते हैं. ऐसे में इतने लंबे समय से जब थियेटर बंद है, तो विभाग को भी नुकसान ही उठाना पड़ रहा है. विभाग की ओर से अभी तक इस थियेटर को खोलने की दिशा में कोई पहल नहीं कि गई है, लेकिन अब थियेटर आर्टिस्ट भी यह मांग कर रहे हैं. विभाग को गेयटी थियेटर को खोलना चाहिए और यहां रगमंच से जुड़ी गतिविधियों को शुरू करना चाहिए. जिससे युवाओं को भी मंच प्रदान हो सके और वह अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकें.

1887 में बना था गेयटी थिएटर

बता दें कि शिमला की ऐतिहासिक धरोहर गेयटी थियेटर ना केवल विदेशियों के लिए आकर्षण का केंद्र है बल्कि सिने जगत से जुड़े अभिनेताओं ओर थिएटर से जुड़े कलाकारों का दिल इस थियेटर के लिए धड़कता है. इस थियेटर का वर्चस्व ब्रिटिशकालीन समय से लेकर अभी तक भी उसी तरह बरकरार है. यह इमारत आज भी शिमला की शान मानी जाती है. साल 1887 में यह थियेटर बनाया गया जो देश ओर प्रदेश के तमाम तरह के इतिहास को संजोए हुए है.

वीडियो.

विक्टोरियन गोथिक शैली हुआ है गेयटी थियेटर का निर्माण

ब्रिटिश आर्किटेक्ट हैनरी इरविन ने इस गेयटी थियेटर का निर्माण विक्टोरियन गोथिक शैली में किया.खास बात यह थी कि ब्रिटिशकाल में जब शिमला समर कैपिटल थी उस समय अंग्रेज शिमला को क्लचरल सेंटर बनाना चाहते थे.इसी उद्देश्य उन्होंने गेयटी थियेटर का निर्माण यहां किया था.

इस थियेटर को चलाने के लिए एमेच्योर ड्रामाटिक क्लब को भी शुरु किया था.यह क्लब तो वर्ष 1888 में शुरू हुआ लेकिन रानी विक्टोरिया के जुबली ईयर के कारण इस थियेटर को 30 मई 1887 को ही ओपन कर दिया गया था.यही वजह है कि थियेटर से जुड़े लोगों के लिए तो यह थियेटर खास है ही लेकिन सैलानी भी इस थियेटर के मुरीद है लेकिन आज कल जब थियेटर बंद पड़ा है तो वह ना तो यहां घूम पा रहे है ना ही इसके इतिहास से रूबरू हो पा रहे है.

gaiety theatre shimla
ऐतिहासिक गेयटी थियेटर बीते 10 महीनों से बंद.

इन महान अभिनेताओं ने दी है थियेटर के मंच पर प्रस्तुति

गेयटी थियेटर में महान गायक कुंदन लाल सहगल, अभिनेता पृथ्वीराज कपूर ओर रंगमंच की दुनिया के सबसे चमकते सितारों में से एक स्व.मनोहर सिंह, नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खैर सहित राशिद खान ने भी प्रस्तुतियां दी है.
जल्द तैयार होगी एसओपी

भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग का कहना है कि गेयटी थियेटर को खोलने को लेकर एसओपी तैयार की जा रही है. नियम तय होते ही थियेटर को खोल दिया जाएगा ओर यहां गतिविधियों को शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें: शिमला पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, रोजाना 9:30 से 4 बजे तक होगा वैक्सीनेशन

Last Updated : Feb 1, 2021, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.