ETV Bharat / state

अब हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज

प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जयराम सरकार ने हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों की इलाज का निर्णय लिया है. सीएम ने कहा कि कोविड रोगियों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने और वाहन से वापस घर छोड़ने के लिए जिला स्तर पर समर्पित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा.

cm jairam meeting with official
प्रदेश सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:13 PM IST

Updated : May 12, 2021, 10:27 PM IST

शिमला: प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जयराम सरकार ने हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों की इलाज का निर्णय लिया है. प्रदेश सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों को संबोंधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत 4.16 लाख परिवार और राज्य सरकार की हिमकेयर योजना के तहत 5.13 लाख परिवार पंजीकृत हैं. उन्होंने कहा कि यह सभी परिवार अब कोविड-19 के निःशुल्क उपचार के लिए पात्र हैं.

कोरोना संक्रमितों के लिए बिस्तर बढ़ाने पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में ऑक्सीजन भंडारण क्षमता को लगभग 25 मीट्रिक टन बढ़ाने के अलावा पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को कार्यशील करने में सफलता प्राप्त की है .उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड रोगियों के लिए उपलब्ध 3080 बिस्तरों की क्षमता को अगले कुछ दिनों में 1100 बिस्तर तक बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजनयुक्त बिस्तरों की क्षमता 2505 है और यह चरणबद्ध तरीके से बढ़ाई जाएगी.

वीडियो.

प्राथमिकता के आधार पर कोविड टीकाकरण

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के कुछ वर्गों का उनकी ड्यूटी के आधार पर प्राथमिकता से टीकाकरण करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के चालकों व परिचालकों, निजी ट्रकों और बसों के चालकों और परिचालकों, ईंधन पम्प संचालकों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य दुकानों के धारकों, कोविड ड्यूटी पर अध्यापकों, बैंकों व वित्तीय सेवाओं के स्टाफ, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के स्टाफ, केमिस्ट और लोकमित्र केन्द्रों के संचालकों का प्राथमिकता के आधार पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा.

मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो अधिकारी करें सुनिश्चित

सीएम ने कहा कि कोविड रोगियों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने और वाहन से वापस घर छोड़ने के लिए जिला स्तर पर समर्पित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि एम्बुलेंस में पर्याप्त ऑक्सीजन और अन्य उपकरण हो ताकि अस्पताल ले जाए जा रहे मरीज को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: कोविड से लड़ाई में पंचायतों की बड़ी भूमिका, सीएम बोले- होम आइसोलेशन वालों का ख्याल रखें पंचायत प्रतिनिधि

ये भी पढ़ें: हिमाचल में प्रतिदिन हो रहा 75.81 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन: सीएम

शिमला: प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जयराम सरकार ने हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों की इलाज का निर्णय लिया है. प्रदेश सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों को संबोंधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत 4.16 लाख परिवार और राज्य सरकार की हिमकेयर योजना के तहत 5.13 लाख परिवार पंजीकृत हैं. उन्होंने कहा कि यह सभी परिवार अब कोविड-19 के निःशुल्क उपचार के लिए पात्र हैं.

कोरोना संक्रमितों के लिए बिस्तर बढ़ाने पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में ऑक्सीजन भंडारण क्षमता को लगभग 25 मीट्रिक टन बढ़ाने के अलावा पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को कार्यशील करने में सफलता प्राप्त की है .उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड रोगियों के लिए उपलब्ध 3080 बिस्तरों की क्षमता को अगले कुछ दिनों में 1100 बिस्तर तक बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजनयुक्त बिस्तरों की क्षमता 2505 है और यह चरणबद्ध तरीके से बढ़ाई जाएगी.

वीडियो.

प्राथमिकता के आधार पर कोविड टीकाकरण

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के कुछ वर्गों का उनकी ड्यूटी के आधार पर प्राथमिकता से टीकाकरण करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के चालकों व परिचालकों, निजी ट्रकों और बसों के चालकों और परिचालकों, ईंधन पम्प संचालकों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य दुकानों के धारकों, कोविड ड्यूटी पर अध्यापकों, बैंकों व वित्तीय सेवाओं के स्टाफ, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के स्टाफ, केमिस्ट और लोकमित्र केन्द्रों के संचालकों का प्राथमिकता के आधार पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा.

मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो अधिकारी करें सुनिश्चित

सीएम ने कहा कि कोविड रोगियों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने और वाहन से वापस घर छोड़ने के लिए जिला स्तर पर समर्पित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि एम्बुलेंस में पर्याप्त ऑक्सीजन और अन्य उपकरण हो ताकि अस्पताल ले जाए जा रहे मरीज को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: कोविड से लड़ाई में पंचायतों की बड़ी भूमिका, सीएम बोले- होम आइसोलेशन वालों का ख्याल रखें पंचायत प्रतिनिधि

ये भी पढ़ें: हिमाचल में प्रतिदिन हो रहा 75.81 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन: सीएम

Last Updated : May 12, 2021, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.