शिमला: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजधानी शिमला में सख्त एहतियात बरती जा रहे ही. संकट की इस घड़ी में समाजसेवी और राजनीतिक पार्टियां जरूरतमंदों की सहायता के साथ-साथ अब शहर में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान दे रही है. इसी कड़ी में युवा कांग्रेस कोरोना से बचाव के लिए शहर की सैनिटाइजेशन प्रक्रिया में जुटी है.
शिमला नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ अब युवा कांग्रेस ने भी शहर को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठा लिया है. नगर निगम के वार्डों के साथ अब स्कूलों में भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं. मंगलवार को युवा कांग्रेस ने लोअर बाजार, आर्य समाज स्कूल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया.
हालांकि अभी भी स्कूल बंद है, लेकिन स्कूल प्रबंधक स्कूलों को समय समय पर सेनेटाइज करवा रहे हैं. स्कूल प्रबधकों ने युवा कांग्रेस से स्कूलों की सैनिटाइजेशन के लिए आग्रह था, इसके बाद स्कूलों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है.
शिमला शहरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए युवा कांग्रेस द्वारा मास्क सैनिटाइजर बांटने के बाद अब शहर में सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है. शहर के वार्डों के साथ स्कूलों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. लोगों के आग्रह पर जगह-जगह सैनिटाइजेशन की जा रही है. सैनिटाइजेशन करने वाले व्यक्ति पीपीई किट पहनकर सैनिटाइजेशन कर रहे हैं. शहर में ज्यादा से ज्यादा सैनिजाइजेशन से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावनाएं कम करने का प्रयास किया जा रहा है.
वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि मंगलवार को आर्य समाज स्कूल प्रबंधकों के आग्रह पर स्कूल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया. आगामी दिनों में जहां से भी सैनिटाजेशन करवाने को कहा जाएगा वहां युवा कांग्रेस निशुल्क सेनिटाइजेशन का काम करेगी.
बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर निगम हर रोज शहर की सैनिटाइजेशन कर रहा है और अब युवा कांग्रेस भी शहर को सैनिटाइज करने में जुट गई है.