शिमला: कोरोना संकट के बीच राजधानी शिमला में जहां एक ओर समाजसेवी संस्थान लोगों को राशन बांट रही है, वहीं दूसरी ओर समाजसेवी गुरमीत रिपन अस्पताल में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं. इतना ही नहीं गुरमीत हर रोज सब्जी मंडी में किसानों से सब्जियां खरीदने के बाद जरूरतमंद लोगों को सब्जियां भी बांट रहे हैं.
गुरमीत का कहना है कि जरूरतमंदों को सभी राशन तो दे रहे हैं, लेकिन सब्जियां कोई नहीं दे रहा है. ऐसे में उन्होंने लोगों को सब्जियां देने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट की घड़ी में कोई भूखा न रहे, इसके लिए हर रोज रिपन में दो सौ लोगों को खाना दिया जा रहा है. इसके साथ सफाई कर्मियों को अब सब्जी देने का काम भी किया जा रहा है.
गुरमीत ने बताया कि ढली सब्जी मंडी से हर रोज किसानों से ताजा सब्जियां खरीदकर लाई जाती है और जरूरतमंद लोगों को दी जाती है. अब तक 200 से अधिक सफाई कर्मियों को सब्जियां दी जा चुकी है और अन्य लोगों को भी सब्जी दी जा रही हैं.
बता दें कि गुरमीत रिपन अस्पताल में पिछले दो सालों से मरीजों और तीमारदारों के साथ लोगों को लंगर बांटने का काम कर रहे हैं. कोरोना संकट की घड़ी में गुरमीत जरूरतमंदों की सहायता कर महामारी से निपटने के लिए निस्वार्थ भाव से समाजसेवा कर रहे हैं.