ETV Bharat / state

RAMPUR: राजस्थान के गुलाबी पत्थर से होगा ऊनू महादेव मंदिर का निर्माण - राजस्थान के गुलाबी पत्थर

राजधानी शिमला से 152 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर ज्यूरी में उनू महादेव के नए मंदिर की वीरवार आधारशिला (Temple of Unu Mahadev) रखी गई. इस दौरान बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने पूजा अर्चना के साथ सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में मंदिर की आधारशिला रखी. पढ़ें पूरी खबर...

Temple of Unu Mahadev
ऊनू महादेव मंदिर
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 12:05 PM IST

रामपुर: राजधानी शिमला से 152 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर ज्यूरी में उनू महादेव के नए मंदिर की वीरवार आधारशिला (Temple of Unu Mahadev) रखी गई. इस दौरान बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने पूजा अर्चना के साथ सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में मंदिर की आधारशिला रखी. अप्पर हिमाचल में बनने वाले पहले ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण राजस्थान के गुलाबी पत्थर से किया जा रहा है. अयोध्या के राम मंदिर में लगने वाला ये गुलाबी पत्थर महादेव के मंदिर में लगाय जा रहे हैं, जो दिन में तीन अलग अलग रंग में दिखाई देंगे. सुबह सफेद शाम को गुलाबी और बारिश में लाल दिखने वाले पत्थर से बनने वाले मंदिर की लागत करोड़ो में जाएगी.

मुख्य अतिथि गुप्तेश्वर पांडे ने बताया शिव जगत में कल्याण के प्रतीक हैं. शिव को किसी जाती का बन्धन नहीं, किसी सम्प्रदाय का बन्धन नहीं, शिव पुरे जगत के कल्याण करने वाले हैं. उन्होंने ज्यूरी में महंत बाबा मस्टगीरि के करोड़ों के मंदिर बनाने के संकल्प की सराहना की और सभी शिव भक्तों से दिल खोल कर मंदिर बनाने में सहयोग की अपील की. उन्होंने स्वयं भी जिंदगी भर इस मंदिर के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया.

उनू महादेव ज्यूरी में महंत बाबा मस्तगिरि ने बताया महादेव के ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण राजस्थान से आए विषेश पत्थर से किया जाएगा. मंदिर के कारीगर भी राजस्थान और मध्यप्रदेश से हैं. इन पत्थरों में गहरी नकशी कर अप्पर हिमाचल में बनने वाला महादेव का पहला मंदिर होगा. उन्होंने कहा कि नए मंदिर की उंचाई करीब 35 फुट ऊंची होगी. उन्होंने बताया इस मंदिर के निर्माण से क्षेत्र में एक बड़ा धार्मिक केंद्र बनेगा. यहां श्रीखंड और किन्नर कैलाश (kinner kailash tour) को जाने वालों के लिए एक बेस कैंप भी तैयार होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस क्षेत्र की ओर देखने का आग्रह भी किया. उन्होंने कहा कि ज्यूरी के उनू महादेव में धर्मिक और पर्यटन की दृष्टि की अपार संभावनाएं हैं. इस लिए सरकार को ऐसे ऐतिहासिक धार्मिक स्थल की ओर ध्यान देना चाहिए.

रामपुर: राजधानी शिमला से 152 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर ज्यूरी में उनू महादेव के नए मंदिर की वीरवार आधारशिला (Temple of Unu Mahadev) रखी गई. इस दौरान बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने पूजा अर्चना के साथ सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में मंदिर की आधारशिला रखी. अप्पर हिमाचल में बनने वाले पहले ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण राजस्थान के गुलाबी पत्थर से किया जा रहा है. अयोध्या के राम मंदिर में लगने वाला ये गुलाबी पत्थर महादेव के मंदिर में लगाय जा रहे हैं, जो दिन में तीन अलग अलग रंग में दिखाई देंगे. सुबह सफेद शाम को गुलाबी और बारिश में लाल दिखने वाले पत्थर से बनने वाले मंदिर की लागत करोड़ो में जाएगी.

मुख्य अतिथि गुप्तेश्वर पांडे ने बताया शिव जगत में कल्याण के प्रतीक हैं. शिव को किसी जाती का बन्धन नहीं, किसी सम्प्रदाय का बन्धन नहीं, शिव पुरे जगत के कल्याण करने वाले हैं. उन्होंने ज्यूरी में महंत बाबा मस्टगीरि के करोड़ों के मंदिर बनाने के संकल्प की सराहना की और सभी शिव भक्तों से दिल खोल कर मंदिर बनाने में सहयोग की अपील की. उन्होंने स्वयं भी जिंदगी भर इस मंदिर के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया.

उनू महादेव ज्यूरी में महंत बाबा मस्तगिरि ने बताया महादेव के ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण राजस्थान से आए विषेश पत्थर से किया जाएगा. मंदिर के कारीगर भी राजस्थान और मध्यप्रदेश से हैं. इन पत्थरों में गहरी नकशी कर अप्पर हिमाचल में बनने वाला महादेव का पहला मंदिर होगा. उन्होंने कहा कि नए मंदिर की उंचाई करीब 35 फुट ऊंची होगी. उन्होंने बताया इस मंदिर के निर्माण से क्षेत्र में एक बड़ा धार्मिक केंद्र बनेगा. यहां श्रीखंड और किन्नर कैलाश (kinner kailash tour) को जाने वालों के लिए एक बेस कैंप भी तैयार होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस क्षेत्र की ओर देखने का आग्रह भी किया. उन्होंने कहा कि ज्यूरी के उनू महादेव में धर्मिक और पर्यटन की दृष्टि की अपार संभावनाएं हैं. इस लिए सरकार को ऐसे ऐतिहासिक धार्मिक स्थल की ओर ध्यान देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.