ETV Bharat / state

पूर्व विधायक रणधीर शर्मा और डॉ. राकेश कुमार बबली को मिली बड़ी जिम्मेदारी

श्री नैना देवी से पूर्व विधायक रणधीर शर्मा (Former MLA Randhir Sharma) को राज्य आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी (State Disaster Management Authority) का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने राज्य भवन और अन्य निर्माण कल्याण कामगार बोर्ड में अध्यक्ष पद पर डॉ. राकेश कुमार बबली (Dr. Rakesh Kumar Babli) को नियुक्त किया है.

Former MLA Randhir Sharma appointed as Vice Chairman of State Disaster Management Authority
फोटो
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 10:38 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 10:52 PM IST

शिमला: भाजपा सरकार में लगातार नियुक्तियों का दौर जारी है. राजनीतिक पंडितों की मानें ते कहीं न कहीं 2022 के चुनावों के मद्देनजर इन नियुक्तियों की संजीवनी से पार्टी में जान डालने की कोशिश की जा रही है. अभी हाल ही में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि धर सूद (State President of Mahila Morcha Rashmi Dhar Sood) ने प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष की कमान संभाली है.

अब इसी कड़ी में जयराम सरकार (Jairam Government) ने श्री नैना देवी से पूर्व विधायक रणधीर शर्मा को राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (State Disaster Management Authority) का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है. रणधीर शर्मा वर्तमान में भाजपा के मुख्य प्रवक्ता हैं. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने राज्य भवन और अन्य निर्माण कल्याण कामगार बोर्ड में अध्यक्ष पद पर डॉ. राकेश कुमार बबली (Dr. Rakesh Kumar Babli) को नियुक्ति किया है. यह नियुक्ति 3 वर्ष के लिए होगी.

नियुक्ति के संबंध में राज्य श्रम एवं रोजगार विभाग (State Labor and Employment Department) की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. राकेश कुमार वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. इससे पहले युवा मोर्चा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रहे हैं. वह करीब 16 वर्षों तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्णकालिक कार्यकर्ता भी रहे हैं.

बता दें कि भाजपा में नियुक्तियों का दौर जारी है. इससे पहले लोकप्रिय गायक करनैल राणा को प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का संयोजक और पूर्व मंत्री रूप दास कश्यप को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में फिर बढ़ रहा कोरोना, पर्यटन कारोबारियों को बढ़ी चिंता

ये भी पढ़ें- शिमला-ढली बाईपास पर लैंडस्लाइड, आवाजाही बाधित

शिमला: भाजपा सरकार में लगातार नियुक्तियों का दौर जारी है. राजनीतिक पंडितों की मानें ते कहीं न कहीं 2022 के चुनावों के मद्देनजर इन नियुक्तियों की संजीवनी से पार्टी में जान डालने की कोशिश की जा रही है. अभी हाल ही में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि धर सूद (State President of Mahila Morcha Rashmi Dhar Sood) ने प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष की कमान संभाली है.

अब इसी कड़ी में जयराम सरकार (Jairam Government) ने श्री नैना देवी से पूर्व विधायक रणधीर शर्मा को राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (State Disaster Management Authority) का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है. रणधीर शर्मा वर्तमान में भाजपा के मुख्य प्रवक्ता हैं. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने राज्य भवन और अन्य निर्माण कल्याण कामगार बोर्ड में अध्यक्ष पद पर डॉ. राकेश कुमार बबली (Dr. Rakesh Kumar Babli) को नियुक्ति किया है. यह नियुक्ति 3 वर्ष के लिए होगी.

नियुक्ति के संबंध में राज्य श्रम एवं रोजगार विभाग (State Labor and Employment Department) की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. राकेश कुमार वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. इससे पहले युवा मोर्चा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रहे हैं. वह करीब 16 वर्षों तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्णकालिक कार्यकर्ता भी रहे हैं.

बता दें कि भाजपा में नियुक्तियों का दौर जारी है. इससे पहले लोकप्रिय गायक करनैल राणा को प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का संयोजक और पूर्व मंत्री रूप दास कश्यप को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में फिर बढ़ रहा कोरोना, पर्यटन कारोबारियों को बढ़ी चिंता

ये भी पढ़ें- शिमला-ढली बाईपास पर लैंडस्लाइड, आवाजाही बाधित

Last Updated : Aug 5, 2021, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.