ETV Bharat / state

गारंटियों के सहारे आई सरकार मगर परिस्थितियां नहीं बदली, अनुभवहीन व्यक्तियों का समूह चला रहा सरकार: बिक्रम ठाकुर - Bikram Thakur on Sukhu Govt

पूर्व उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश में अनुभवहीन व्यक्तियों का समूह सरकार चला रहा हैं. वहीं, एचआरटीसी चालकों को वेतन समय पर नहीं देने पर भी निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर...

Bikram Thakur Attacked on Sukhu Govt in Shimla
पूर्व उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 8:24 PM IST

पूर्व उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर

शिमला: हिमाचल कांग्रेस सरकार के 6 महीने का कार्यकाल पूरा हुआ है. सरकार के 6 महीने के कार्यकाल को लेकर भाजपा लगातार हमलावर है और 6 महीने के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल करार दे रही है. दरअसल, बुधवार को शिमला में भाजपा विधायक व पूर्व उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के भीतर आपसी सामंजस्य नजर नहीं आ रहा है और सरकार लगातार आर्थिक बदहाली की बात कर रही है. जबकि कांग्रेस की गारंटियों को पूरा करने की बात भी करती है. इन दोनों ही बातों में विरोधाभास है और अब लोग इससे परेशान हो गए हैं.

'अनुभवहीन व्यक्तियों का समूह चला रहा सरकार': बिक्रम ठाकुर ने कहा ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में अनुभवहीन व्यक्तियों का समूह सरकार चला रहा हैं. प्रदेश की कांग्रेस सरकार गारंटियों के सहारे सत्ता में आई है और अब आर्थिक बदहाली की बात कर रही है. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश पर लोन की स्थिति पूर्व की भाजपा सरकार के समय भी थी मगर पूर्व की सरकार ने कभी भी आर्थिक बदहाली को नहीं भुनाया बल्कि इसके बावजूद प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं.

'मंच से सिर्फ आर्थिक बदहाली की बात करते हैं मुख्यमंत्री': बिक्रम ठाकुर का कहना है कि सरकार में आपसी सामंजस्य नजर नहीं आता है और विकास की दिशा में काम करने की बजाय मुख्यमंत्री मात्र मंच से आर्थिक बदहाली की बात करते हैं. बिक्रम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि एचआरटीसी की आर्थिक स्थिति सही नहीं है बावजूद इसके सरकार एचआरटीसी की बसों के बेड़े को इलेक्ट्रिक बसों में बदलने की बात करती है. जबकि इसके लिए ना तो पैसा है और ना ही अभी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो पाया है. वहीं अभी सरकार के पास एचआरटीसी में चालकों को समय पर वेतन देने के भी पैसे नहीं है.

ये भी पढ़ें: Himachal Cabinet Expansion: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली पहुंचे, कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज

पूर्व उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर

शिमला: हिमाचल कांग्रेस सरकार के 6 महीने का कार्यकाल पूरा हुआ है. सरकार के 6 महीने के कार्यकाल को लेकर भाजपा लगातार हमलावर है और 6 महीने के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल करार दे रही है. दरअसल, बुधवार को शिमला में भाजपा विधायक व पूर्व उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के भीतर आपसी सामंजस्य नजर नहीं आ रहा है और सरकार लगातार आर्थिक बदहाली की बात कर रही है. जबकि कांग्रेस की गारंटियों को पूरा करने की बात भी करती है. इन दोनों ही बातों में विरोधाभास है और अब लोग इससे परेशान हो गए हैं.

'अनुभवहीन व्यक्तियों का समूह चला रहा सरकार': बिक्रम ठाकुर ने कहा ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में अनुभवहीन व्यक्तियों का समूह सरकार चला रहा हैं. प्रदेश की कांग्रेस सरकार गारंटियों के सहारे सत्ता में आई है और अब आर्थिक बदहाली की बात कर रही है. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश पर लोन की स्थिति पूर्व की भाजपा सरकार के समय भी थी मगर पूर्व की सरकार ने कभी भी आर्थिक बदहाली को नहीं भुनाया बल्कि इसके बावजूद प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं.

'मंच से सिर्फ आर्थिक बदहाली की बात करते हैं मुख्यमंत्री': बिक्रम ठाकुर का कहना है कि सरकार में आपसी सामंजस्य नजर नहीं आता है और विकास की दिशा में काम करने की बजाय मुख्यमंत्री मात्र मंच से आर्थिक बदहाली की बात करते हैं. बिक्रम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि एचआरटीसी की आर्थिक स्थिति सही नहीं है बावजूद इसके सरकार एचआरटीसी की बसों के बेड़े को इलेक्ट्रिक बसों में बदलने की बात करती है. जबकि इसके लिए ना तो पैसा है और ना ही अभी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो पाया है. वहीं अभी सरकार के पास एचआरटीसी में चालकों को समय पर वेतन देने के भी पैसे नहीं है.

ये भी पढ़ें: Himachal Cabinet Expansion: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली पहुंचे, कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.