ETV Bharat / state

सांसद किशन कपूर के पत्र पर सुधीर ने किया पलटवार, बोले: सरकार शराब तस्करों के नाम करे सार्वजनिक - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कांगड़ा के सांसद किशन कपूर पर निशाना साधा है. सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और कौन लोग शराब तस्करी में शामिल हैं उन पर सरकार कार्रवाई करें.

Former Congress minister Sudhir Sharma
कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 5:02 PM IST

शिमला: कांगड़ा के सांसद किशन कपूर की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखे पत्र पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने निशाना साधा है, साथ ही शराब तस्करों के नाम सार्वजनिक करने की मांग की है. सुधीर ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और कौन लोग शराब तस्करी में शामिल हैं उन पर सरकार कार्रवाई करे.

सुधीर शर्मा ने कहा कि सरकार कार्रवाई करने से कतरा रही है. सांसद नशा तस्करी में कांग्रेस नेताओं का नाम ले रहे हैं, लेकिन उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि कौन नेता इसमें शामिल हैं. सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि सांसद स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

वीडियो

सुधीर शर्मा ने कहा कि बीजेपी के सांसद ही सरकार की नाकामी को बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भी नशा का कारोबार कर रहा है सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करें. कांग्रेस पहले से ही नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करती आई है.

सुधीर ने कहा कि किशन कपूर कांगड़ा के सांसद हैं और काफी मतों से लोगों ने उन्हें जिताया है. सांसद कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लोगों के नाम भी पत्र लिखे और बताए कि उनकी क्या उपलब्धि रही है क्या काम जनता के लिए किए हैं.

ये भी पढ़ें- केक काट कर वीरभद्र सिंह ने मनाया 87वां जन्मदिन, बधाई देने वालों का लगा तांता

शिमला: कांगड़ा के सांसद किशन कपूर की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखे पत्र पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने निशाना साधा है, साथ ही शराब तस्करों के नाम सार्वजनिक करने की मांग की है. सुधीर ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और कौन लोग शराब तस्करी में शामिल हैं उन पर सरकार कार्रवाई करे.

सुधीर शर्मा ने कहा कि सरकार कार्रवाई करने से कतरा रही है. सांसद नशा तस्करी में कांग्रेस नेताओं का नाम ले रहे हैं, लेकिन उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि कौन नेता इसमें शामिल हैं. सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि सांसद स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

वीडियो

सुधीर शर्मा ने कहा कि बीजेपी के सांसद ही सरकार की नाकामी को बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भी नशा का कारोबार कर रहा है सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करें. कांग्रेस पहले से ही नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करती आई है.

सुधीर ने कहा कि किशन कपूर कांगड़ा के सांसद हैं और काफी मतों से लोगों ने उन्हें जिताया है. सांसद कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लोगों के नाम भी पत्र लिखे और बताए कि उनकी क्या उपलब्धि रही है क्या काम जनता के लिए किए हैं.

ये भी पढ़ें- केक काट कर वीरभद्र सिंह ने मनाया 87वां जन्मदिन, बधाई देने वालों का लगा तांता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.