ETV Bharat / state

वीरभद्र सिंह ने रोहतांग सुरंग को लेकर लोगों को दी बधाई, बोले: इंदिरा गांधी ने देखा था टनल का सपना - Atal tunnel rohtang

3 अक्टूबर के देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अटल रोहतांग का उद्घाटन करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रोहतांग सुरंग के बनने पर लाहौल स्पीति के लोगों को अग्रिम हार्दिक बधाई दी है.

Virbhadra Singh
वीरभद्र सिंह
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 7:06 PM IST

शिमला: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अटल टनल रोहतांग के बनने व इसे राष्ट्र को समर्पित किए जाने को लेकर प्रदेशवासियों को विशेष कर लाहौल स्पीति के लोगों को अग्रिम हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि इस सुरंग के चालू हो जाने से जिला लाहौल स्पीति के लोगों को पूरा साल यहां से आने जाने में बड़ी सुगमता मिलेगी.

वीरभद्र सिंह ने कहा कि 2010 में जब वह केंद्र में मंत्री थे. उन्होंने इसके जल्द निर्माण की आवश्यकता को लेकर प्रभावी ढंग से तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के समक्ष रखा था. इस सुरंग निर्माण का पहला सपना 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने लाहौल स्पीति प्रवास के दौरान उस समय देखा था, जब वह केलांग में रात्रि विश्राम पर ठहरी थी. उस समय वहां के लोगों ने उनसे मिल कर यहां एक ऐसी सड़क निर्माण की मांग रखी थी जो बर्फबारी के बावजूद उन्हें मनाली, कुल्लू आने जाने के लिए पूरा साल खुली मिलती.

वीरभद्र सिंह ने बताया कि उसी साल 1972 में इंदिरा गांधी ने यहां की भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए रक्षा मंत्रालय को यहां से सड़क या किसी सुरंग निर्माण की संभावनाओं का पता लगाने को कहा था. उन्होंने कहा कि 2010 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में तत्कालीन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस सुरंग की आधारशिला 28 जून को रखी.

वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस सुरंग के चालू हो जाने से अब एक ओर जहां लाहौल स्पीति के लोगों को पूरा साल सड़क सम्पर्क की सुविधा मिलेगी वही देश की रक्षा, सुरक्षा में भी यह बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी. उन्होंने इसके लिए प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि अब लाहौल स्पीति के लोगों का जीवन और भी सुगम बन जाएगा और यहां की आर्थिकी को बहुत बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: सिंचाई योजना ठप, 50% फसल खरा, अन्नदाताओं ने पुराने पंप को बदलने की उठाई मांग

शिमला: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अटल टनल रोहतांग के बनने व इसे राष्ट्र को समर्पित किए जाने को लेकर प्रदेशवासियों को विशेष कर लाहौल स्पीति के लोगों को अग्रिम हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि इस सुरंग के चालू हो जाने से जिला लाहौल स्पीति के लोगों को पूरा साल यहां से आने जाने में बड़ी सुगमता मिलेगी.

वीरभद्र सिंह ने कहा कि 2010 में जब वह केंद्र में मंत्री थे. उन्होंने इसके जल्द निर्माण की आवश्यकता को लेकर प्रभावी ढंग से तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के समक्ष रखा था. इस सुरंग निर्माण का पहला सपना 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने लाहौल स्पीति प्रवास के दौरान उस समय देखा था, जब वह केलांग में रात्रि विश्राम पर ठहरी थी. उस समय वहां के लोगों ने उनसे मिल कर यहां एक ऐसी सड़क निर्माण की मांग रखी थी जो बर्फबारी के बावजूद उन्हें मनाली, कुल्लू आने जाने के लिए पूरा साल खुली मिलती.

वीरभद्र सिंह ने बताया कि उसी साल 1972 में इंदिरा गांधी ने यहां की भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए रक्षा मंत्रालय को यहां से सड़क या किसी सुरंग निर्माण की संभावनाओं का पता लगाने को कहा था. उन्होंने कहा कि 2010 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में तत्कालीन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस सुरंग की आधारशिला 28 जून को रखी.

वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस सुरंग के चालू हो जाने से अब एक ओर जहां लाहौल स्पीति के लोगों को पूरा साल सड़क सम्पर्क की सुविधा मिलेगी वही देश की रक्षा, सुरक्षा में भी यह बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी. उन्होंने इसके लिए प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि अब लाहौल स्पीति के लोगों का जीवन और भी सुगम बन जाएगा और यहां की आर्थिकी को बहुत बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: सिंचाई योजना ठप, 50% फसल खरा, अन्नदाताओं ने पुराने पंप को बदलने की उठाई मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.