पंचकूला/ शिमला: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पंचकूला में केंद्र सरकार के 9 साल के उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत नेतृत्व के साथ आगे बढ़ते हुए केंद्र में 9 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे किए है. एक दशक पूरा करने के साथ-साथ दूसरे दशक की शुरुआत करने जा रहा है. इससे पहले भी 10 वर्ष की सरकार किसी और के नेतृत्व में रही तब भारत की छवि कैसी थी, आप सब जानते है. लेकिन आज विश्व मे भारत का सम्मान पुरी दुनिया मे बढ़ा है. इसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है.
पिछली सरकार में घोटालों का होता था जिक्र: दरअसल, अंबाला लोकसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पंचकुला में पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की. इस प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछली भारत की सरकार में घोटालों का जिक्र होता था, साथ ही जो विकास के कार्य होने चाहिये थे. वह भी नही हो पाए. नेतृत्व या लोकप्रियता की दृष्टि में सबसे मजबूत नेतृत्व भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का रहा है. भारत की संस्कृति के अनुरूप दूसरे देश के प्रथम व्यक्ति ने पीएम मोदी के चरण छुए.
पांचवे नम्बर पर है भारत की इकॉनमी: उन्होंने कहा कि भारत की इकॉनमी आज पांचवे नम्बर पर है. पीएम मोदी के नेतृत्व में एक दशक का जो कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, यह सर्वागीण विकास की दृष्टि से इतिहास में देखा जाएगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में 9 वर्ष पूरे होने पर कोई भी उंगली उठाकर उनपर आरोप नही लगा सकता. उन्होंने कहा कि 2014 में पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से बैंकों में खाते खोलने की अपील की. जिसके बाद आज की तारीख में देश मे 48 करोड़ 27 लाख जनधन के नाम पर खाते खोले. इन खातों में 2 लाख करोड़ रुपया है. कोरोना काल मे 135 करोड़ की आबादी में से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की व्यवस्था पीएम मोदी ने की.
9 वर्षों के कार्यकाल में बनाए गए 12 करोड़ शौचालय: उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 3.5 करोड़ से ज्यादा पक्के मकान 9 वर्षों में बनाकर गरीब लोगों को समर्पित किये है. वही 70% मकान महिलाओं के नाम पर बनाए गए है. स्वच्छता को लेकर पीएम मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में 12 करोड़ शौचालय बनाये गए. पीएम मोदी ने घर के अंदर सुविधाएं भी नागरिकों को मिले इसके लिए 12 करोड़ से ज्यादा हर घर में नल लगवाए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल से बाहर निकलना सरल नही था, लेकिन पीएम मोदी ने यह करके दिखाया. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत मे कोरोना वैक्सीन का निर्माण हुआ. 220 करोड़ वैक्सीन डोजेज नागरिकों को लगाई गई. साथ ही 100 से अधिक देशों को कोरोना वैक्सीन भी मुहैय्या करवाई. पीएम मोदी ने हर घर मे गैस का चूल्हा हो इसके लिए उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ 60 लाख महिलाओं को गैस का चूल्हा मुहैय्या करवाया.
भारत में बनाया गया 15 नया मेडिकल इंस्टीट्यूट: उन्होंने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को पीएम मोदी ने अंजाम दिया. स्वास्थ्य विभाग में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 23 करोड 19 लाख से ज्यादा लोगों को 5 लाख का हेल्थ कवर मुहैया करवाया. 2014 तक भारत मे 7 आल इंडिया मेडिकल इंस्टीटूट थे. आज भारत मे 15 नए मेडिकल इंस्टीटूट बनाये. IIT पहले 16 थी लेकिन अब 7 नए IIT खोले गए है. 2014 से पहले IIM के कॉलेज 13 लेकिन 9 वर्ष के कार्यकाल में 7 नए IIM बनाये गए. उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे लंबी टनल 3500 करोड़ की लागत से हिमाचल में अटल टनल रोहतांग बनाई गयी. भारत का नया पार्लियामेंट पीएम मोदी ने तैयार किया, धारा 370 को समाप्त किया. राम जन्म भूमि में भव्य मंदिर बनना चाहिए. आज उसका निर्माण कार्य चला हुआ है. तीन तलाक पर भी कार्य किया.
वंदे भारत की 20 ट्रेन चलाई गई: यूक्रेन और रूस की लड़ाई में भारत के नागरिकों को सफलतापूर्वक वंहा से बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि वंदे भारत की 20 ट्रेन चलाई गई. 74 नए एयरपोर्ट तैयार किये गए. 9 साल में 54 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाये गए. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कई विकास के कार्य हुए है हमारे कार्यकाल में , 5 महीने में कांग्रेस की सरकार से लोग उब चुके है. चुनाव के परिणाम के प्रभाव में हम काम नही करते. जनसंख्या का बढ़ना चिंता का विषय तो है लेकिम भारत की इकोनॉमी इससे प्रभावित नही है. यह अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि ट्रेन की जो घटना घटित हुई इसका मतलब यह नही की काम करना छोड़ दे. बहुत दुखद है कि यह हादसा हुआ. लेकिन विकास के कार्य किये जाते रहेंगे. इस हादसे की जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई का असर तो पड़ता है, महंगाई बढ़ी है तो लोगों की पेइंग कैपेसिटी भी बढ़ी है.
पीएम के बारे में उल्टा बोलना शर्म की बात: राहुल गांधी कुछ भी कही भी बोल सकते हैं, उनको मालूम नही पड़ता की वह क्या बोले. उनके नेता ही दहसत में रहते है कि राहुल गांधी क्या बोल जाए. भारत से बाहर जाकर भारत के पीएम के बारे में उल्टा बोलना शर्म की बात है. उन्होंने यह भी कहा कि वाटर सेस को लाना एक पोलिटिकल एजेंडा है हिमाचल की कांग्रेस सरकार का, जिन राज्यो में वाटर सेस के विषय मे फैसले लिए उनके सार्थक परिणाम नहीं आए हैं. मुझे भी इसके सार्थक परिणाम होते हुए दिखाई नही दे रहे. वहीं हिमाचल में हुई पार्टी की हार पर उन्होंने कहा कि हार का OPS भी एक कारण रहा.
बता दें कि जून महीने में प्रदेश के हर लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेस वार्ता कर रहे है. बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर चुकी है. अंबाला लोकसभा सीट पिछले दिनों सांसद रतनलाल कटारिया के निधन के चलते खाली भी हुई है. इस लिए यह कार्यक्रम पार्टी के लिए अहम हो जाता है. इसके साथ ही पंचकुला में आज अंबाला संसदीय क्षेत्र की बैठक भी हुई.
ये भी पढ़ें: Cabinet Meeting: सुक्खू सरकार की आज कैबिनेट मीटिंग, स्कूल डिनोटिफाई से लेकर कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर