ETV Bharat / state

अब बिना हाथ लगाए खोलें नल, IGMC में स्थापित किया गया पैर से चलने वाला सार्वजनिक नल - shimla latest news

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शिमला के ही बैल्डिंग का काम करने वाले प्रदीप कुमार ने ये नल तैयार किया है. कोरोना फैलने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देख कर ये नल बनाया गया है. जिसमे पांच सौ लीटर की टंकी जुड़ी है.

Foot-operated public tap installed at IGMC shimla, IGMC में स्थापित किया गया पैर से चलने वाला सार्वजनिक नल
IGMC में स्थापित किया गया पैर से चलने वाला सार्वजनिक नल
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 3:25 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस के चलते राजधानी शिमला में नगर निगम द्वारा शहर के अस्पतालों के साथ अब वार्डों में पैर से दबाने वाले नल स्थापित करने शुरू कर दिए हैं. निगम की ओर से आइजीएमसी में पहला नल स्थापित किया है. जहां तीमारदार और कर्मी नल को छुए बगैर ही हाथ धो सकते हैं. यही नहीं लिक्विड सोप भी यहां लगाए गए है. जहां पैर से ही दबाने से पानी निकलेगा और हाथ साफ करने के लिए सोप भी निकलेगा.

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शिमला के ही बैल्डिंग का काम करने वाले प्रदीप कुमार ने ये नल तैयार किया है. कोरोना फैलने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देख कर ये नल बनाया गया है. जिसमे पांच सौ लीटर की टंकी जुड़ी है.

Foot-operated public tap installed at IGMC shimla, IGMC में स्थापित किया गया पैर से चलने वाला सार्वजनिक नल
पानी की टंकी से जोड़ा र से चलने वाला सार्वजनिक नल

प्रयोग के तौर पर आइजीएमसी में पहला नल लगाया गया है जिसके अन्य अस्पतालों के साथ-साथ वार्डों में ही ये नल लगाए जाएंगे. प्रदीप कुमार ने नगर निगम को ऐसे नल बनाने का प्रस्ताव रखा जिस पर निगम आयुक्त ने तीन अस्पतालों में इस तरह के नल लगाने का काम दिया गया.

वीडियो.

प्रदीप कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह का नल देखा था. जिसके बाद उन्होंने नल बना कर नगर निगम को दिया है और आइजीएमसी में पहला नल लगाया है जिसके बाद रिपन और कमला नेहरू अस्पताल में भी ये नल लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस के संदिग्ध के नल छूने से भी फैल सकता है. इन सम्भवनाओं को देखते हुए ये नल तैयार किया गया है. जहां लोग हाथ से नहीं पैर से ही पानी खोल सकते हैं.

Foot-operated public tap installed at IGMC shimla, IGMC में स्थापित किया गया पैर से चलने वाला सार्वजनिक नल
IGMC में स्थापित किया गया पैर से चलने वाला सार्वजनिक नल

बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हिमाचल में कर्फ्यू लगाया गया है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, लेकिन अस्पतालों में मरीज और तीमारदार पहुंच रहे हैं. ऐसे में संक्रमण न फैले को देखते हुए नगर निगम ने अस्पतालों में इस तरह के नल स्थापित लिए है.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा में एक मौलवी गिरफ्तार, समुदाय विशेष के खिलाफ फेसबुक पर डाली थी भड़काऊ पोस्ट

शिमला: कोरोना वायरस के चलते राजधानी शिमला में नगर निगम द्वारा शहर के अस्पतालों के साथ अब वार्डों में पैर से दबाने वाले नल स्थापित करने शुरू कर दिए हैं. निगम की ओर से आइजीएमसी में पहला नल स्थापित किया है. जहां तीमारदार और कर्मी नल को छुए बगैर ही हाथ धो सकते हैं. यही नहीं लिक्विड सोप भी यहां लगाए गए है. जहां पैर से ही दबाने से पानी निकलेगा और हाथ साफ करने के लिए सोप भी निकलेगा.

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शिमला के ही बैल्डिंग का काम करने वाले प्रदीप कुमार ने ये नल तैयार किया है. कोरोना फैलने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देख कर ये नल बनाया गया है. जिसमे पांच सौ लीटर की टंकी जुड़ी है.

Foot-operated public tap installed at IGMC shimla, IGMC में स्थापित किया गया पैर से चलने वाला सार्वजनिक नल
पानी की टंकी से जोड़ा र से चलने वाला सार्वजनिक नल

प्रयोग के तौर पर आइजीएमसी में पहला नल लगाया गया है जिसके अन्य अस्पतालों के साथ-साथ वार्डों में ही ये नल लगाए जाएंगे. प्रदीप कुमार ने नगर निगम को ऐसे नल बनाने का प्रस्ताव रखा जिस पर निगम आयुक्त ने तीन अस्पतालों में इस तरह के नल लगाने का काम दिया गया.

वीडियो.

प्रदीप कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह का नल देखा था. जिसके बाद उन्होंने नल बना कर नगर निगम को दिया है और आइजीएमसी में पहला नल लगाया है जिसके बाद रिपन और कमला नेहरू अस्पताल में भी ये नल लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस के संदिग्ध के नल छूने से भी फैल सकता है. इन सम्भवनाओं को देखते हुए ये नल तैयार किया गया है. जहां लोग हाथ से नहीं पैर से ही पानी खोल सकते हैं.

Foot-operated public tap installed at IGMC shimla, IGMC में स्थापित किया गया पैर से चलने वाला सार्वजनिक नल
IGMC में स्थापित किया गया पैर से चलने वाला सार्वजनिक नल

बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हिमाचल में कर्फ्यू लगाया गया है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, लेकिन अस्पतालों में मरीज और तीमारदार पहुंच रहे हैं. ऐसे में संक्रमण न फैले को देखते हुए नगर निगम ने अस्पतालों में इस तरह के नल स्थापित लिए है.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा में एक मौलवी गिरफ्तार, समुदाय विशेष के खिलाफ फेसबुक पर डाली थी भड़काऊ पोस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.