शिमला: जयराम सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जहां आउटसोर्स कर्मियों के भविष्य को देखते हुए ध्यान देने की बात कही है. वहीं रोजगार सृजन पर भी फोकस किया गया है. विभिन्न विभागों में भर्तियों की बात कही गई है.
गृहिणी सुविधा योजना में विस्तार
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने गृहिणी सुविधा योजना में विस्तार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की गरीब महिला को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए गृहिणी सुविधा योजना में विस्तार किया गया है. यह योजना इस वर्ष भी जारी रहेगी और बचे हुए सभी परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा.
दिहाड़ीदारों का विशेष ध्यान
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बावजूद दिहाड़ीदारों का विशेष ध्यान रखा गया है. दिहाड़ीदार की दिहाड़ी में बढ़ोतरी करना इस सरकार का सबसे बेहतरीन निर्णय है.
निजी क्षेत्र में रोजगार के ऊपर विशेष ध्यान
निजी क्षेत्र में रोजगार के ऊपर भी इस बजट में विशेष ध्यान दिया गया है प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार मिल सके इसके लिए उद्योग विकास पर भी ध्यान दिया गया है.
पढ़ें: CM जयराम ठाकुर ने पेश किया साल 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण