शिमलाः प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. हाल ही में जिला 5 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जिसमें तीन मामले शिमला शहर के हैं जबकि दो पॉजिटिव मामले रोहडू के हैं. सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने पांच पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार शिमला शहर के 3 मामलों में एक विधानसभा के क्वार्टर में रहने वाले एक व्यक्ति डिप्टी एडवोकेट जर्नल पॉजिटिव पाया गया है, जबकि दूसरा मामला संजौली के गुरुद्वारा के पास रहने वाले लो अफसर व्यक्ति का है.
तीसरा मामला फायर ऑफिस छोटा शिमला के पास रहने वाली एक महिला का है. जो बीमारी के चलते आईजीएमसी उपचार के लिए जाती रही है और अंदेशा जताया जा रहा है कि वहीं, पर किसी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है. जबकि 2 नए मामले रोहडू के मेंहदली क्षेत्र के हैं. जहां पर 3 दिन पहले 18 मजदूर पॉजिटिव पाई गए थे. उन्हीं के संपर्क में आने से दो और मजदूर संक्रमित हुए हैं. शिमला जिला में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 72 हो गया है.
ये भी पढ़ें : विजय दिवस: कारगिल युद्ध का वो पहला शहीद जिसे 21 साल बाद भी नहीं मिला न्याय