ETV Bharat / state

कोटखाई में भीषण अग्निकांड, आग की भेंट चढ़े 8 मकान, करोड़ों की संपत्ति जलकर राख - fire

कोटखाई के गांव कोटी में सात घर और एक सामुदायिक भवन जलकर राख हो गया. इस घटना में करीब 2 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना में एक मवेशी के भी जिंदा जलने की सूचना है.

आग की भेंट चढ़े 8 मकान
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 10:02 AM IST

शिमला: कोटखाई के गांव कोटी में सात घर और एक सामुदायिक भवन जलकर राख हो गया. इस घटना में करीब 2 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना में एक मवेशी के भी जिंदा जलने की सूचना है.

स्थानीय पुलिस, अग्निशमन और स्थानीय लोगों की सहायता से राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब 2:30 बजे कोटखाई के क्यारी क्षेत्र के कोटी गांव में आग लग गई. अग्निकांड में करीब आठ मकान जलकर राख हो गए.

fire incident in kotkhai shimla
आग की भेंट चढ़े 8 मकान

ये मकान पूर्व प्रधान मदन सिंह, राजेन्द्र राजटा, रमेश, निशांत, भोपिंदर, वीरेंद्र मैहता और राधो देवी गंगटा का बताया जा रहे हैं. आग पर काबू कर लिया गया है. वहीं, प्रशासन की तरफ से अभी नायब तहसीलदार कोटखाई ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया.

शिमला: कोटखाई के गांव कोटी में सात घर और एक सामुदायिक भवन जलकर राख हो गया. इस घटना में करीब 2 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना में एक मवेशी के भी जिंदा जलने की सूचना है.

स्थानीय पुलिस, अग्निशमन और स्थानीय लोगों की सहायता से राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब 2:30 बजे कोटखाई के क्यारी क्षेत्र के कोटी गांव में आग लग गई. अग्निकांड में करीब आठ मकान जलकर राख हो गए.

fire incident in kotkhai shimla
आग की भेंट चढ़े 8 मकान

ये मकान पूर्व प्रधान मदन सिंह, राजेन्द्र राजटा, रमेश, निशांत, भोपिंदर, वीरेंद्र मैहता और राधो देवी गंगटा का बताया जा रहे हैं. आग पर काबू कर लिया गया है. वहीं, प्रशासन की तरफ से अभी नायब तहसीलदार कोटखाई ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया.

 रात्री समय करीब 2:30 बजे कोटखाई के क्यारी क्षेत्र के कोटी गांव में  आग लग गई इस घटना में लगभग 7-8 के करीब घर जलने की सूचना है  
1 मदन सिंह पूर्व प्रधान
2 राजेन्द्र राजटा 
3 रमेश 
4 निशांत
5 भोपिंदर 
6 वीरेंदर मैहता
7 राधो देवी गंगटा
 सभी गांव कोटी तहसील कोटखाई के मकान जल कर बिल्कुल राख हो गये है  और  एक  गांव का सामुदायिक भवन भी जल गया है और इस अग्निकांड में एक  पालतू गाय की भी जिंदा जलने की सूचना है अभी स्थानीय पुलिस व अग्निशमन और स्थानीय लोगो की सहायता से राहत व बचाव कार्य मे लगे हुये है  आग पर काबू किया गया है प्रशासन की तरफ से अभी नायब तहसीलदार कोटखाई मोके पर पहुच चुके हैं और  लगभग 2 करोड़ के नुकसान का अनुमान  लगाया जा रहा है 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.