ETV Bharat / state

IGMC के हॉस्टल में आग लगने से मची अफरा-तफरी, किताबों समेत अन्य सामान जलकर राख

आईजीएमसी के एमडी हॉस्टल में रूम हीटर के कारण आग लग गई.

आग
author img

By

Published : Feb 12, 2019, 10:18 AM IST

Updated : Feb 12, 2019, 1:49 PM IST

शिमला: आईजीएमसी के एमडी हॉस्टल में रूम हीटर के कारण आग लग गई. आग लगने से हॉस्टल के कमर में रखे टेबल, कुर्सी, बैड, अलमारी, किताबें जलकर राख हो गई है.

आग
आग
undefined

गनीमत रही कि समय रहते आग लगने की जानकारी मिल गई और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार आग हॉस्टल के धरातल मंजिल के एक कमरे में रूम हीटर की वजह से लगी है.

आग
undefined

अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने बताया कि पुलिस सहायता कक्ष को सूचना मिली थी कि आईजीएमसी के एमडी हॉस्टल में आग लग गई है. सूचना मिलने के बाद दमकल टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया.

शिमला: आईजीएमसी के एमडी हॉस्टल में रूम हीटर के कारण आग लग गई. आग लगने से हॉस्टल के कमर में रखे टेबल, कुर्सी, बैड, अलमारी, किताबें जलकर राख हो गई है.

आग
आग
undefined

गनीमत रही कि समय रहते आग लगने की जानकारी मिल गई और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार आग हॉस्टल के धरातल मंजिल के एक कमरे में रूम हीटर की वजह से लगी है.

आग
undefined

अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने बताया कि पुलिस सहायता कक्ष को सूचना मिली थी कि आईजीएमसी के एमडी हॉस्टल में आग लग गई है. सूचना मिलने के बाद दमकल टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया.

आइजीएमसी के मैडीकल होस्टल में लगी आग किताबे समते अन्य सामान जलकर राख

शिमला।

आइजीएमसी के समीप स्थित्त मेडिकल हॉस्टल में आग लग जाने का मामला सामने आया हैं। मौके पर पहुंच कर अग्निशमन विभाग् ने आग पर काबू पाया नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 4:20 .बजे टेलीफोन द्वारा पुलिस सहायता कक्ष में सूचना मिली कि आइजीएमसी  के एमडी हास्टल में आग  लगी है ।आग हासॅटल के धरातल मंजिल के एक कमरे में आग लगी थी ।आग में टेबल ,कुर्सी,बैड,अलमारी,पुस्तकें आदि जलकर राख हों  गई हैं । आग का कारण रूम हिटर  का जलने पाया गया है। आग से  कोई  जानी नुकसान नही हुआ  है । आग पर अग्नि शमन विभाग द्वारा 30-40 मिनट में काबू पा लिया गया है । अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुस्टि की है।

Last Updated : Feb 12, 2019, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.