शिमला: राजधानी के कंगनाधार में अचानक चलती गाड़ी में आग लग गई. आग लगने से गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई. आग लगने से करीब सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार देर रात गाड़ी नंबर नबंर एचपी 25-3232 को धर्मसेन नेगी चला रहा था, तभी चलती गाड़ी में आग लग गई. इस दौरान धर्मसेन ने अपनी जान बहुत मुश्किल से बचाई और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. घटना की सूचना मिलते ही छोटा शिमला से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वहां पार्क की गई अन्य गाड़ियों को भी जलने का खतरा बन हुआ था. मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों ने घटनास्थल के पास पार्क की गई गाड़ियों में से करीब 6 को जलने से बचा लिया.
डिविजनल फायर ऑफिसर धर्म चंद शर्मा ने बताया कि इस आग से करीब 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. जबकि बचाई गई संपत्ति लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है. आग लगने का कारण प्राथमिक जांच में डैशबोर्ड में शॉट सर्किट होना सामने आया है. मामले को लेकर पुलिस भी अपने स्तर पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें; बदहाल सड़कों के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, इन्वेस्टर्स मीट पर भी उठाए सवाल