शिमला: राजधानी शिमला में आगजनी के मामले थम नहीं रहे हैं, आए दिन आगजनी से लाखों का नुकसान हो रहा है. ताजा मामले में शनिवार सुबह शिमला में माल रोड के नजदीक पीएनटी कॉलोनी में आग लग गई. डाक विभाग के कर्मचारियों के आवासीय कॉलोनी के दो भवनों में आग लगी है. वहीं, मौके पर दमकल विभाग के तीन वाहन और दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी से आग पर काबू पाने के लिए लगे हुए हैं. बता दें कि आग पीएनटी कॉलोनी के सेट नंबर 5 में लगी है. जो BSNL में कार्यरत महिला आशु को दिया गया है.
बताया जा रहा है कि आग जिस घर में आग लगी है. वहां रहने वाली महिला कर्मचारी पिछले एक महीने से यहां नहीं रह रही है. फिलहाल घर में लगी आग को फायर ब्रिगेड द्वारा बुझाई जा रही है. वहीं, आगजनी के कारण का अभी तक कोई पता ना चल पाया है. आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. आशु का कहना है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण से लगी होगी, क्योंकि यह बच्चों की छुट्टियां होने के कारण घर से ही आना-जाना कर रही है और काफी टाइम से यह क्वार्टर में नहीं रह रही है.
वहीं, आग लगने की घटना से शहर में हड़कंप मच गया है. क्यों कि यह भवन माल रोड के पास है. जिसके चलते आग का धुआं उठता देख लोगों में भगदड़ मच गई. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी संजीव गांधी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Fire in Shimla: चौपाल में भीषण अग्निकांड, जलकर राख हुआ 22 कमरों का मकान