शिमला/कोटखाई: हिमाचल प्रदेश में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शिमला से 70 किमी दूर कोटखाई के फनैल गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है. इस अग्निकांड में छह घर जलकर राख हो गए, जबकि एक महिला के जिंदा जलने की आशंका है. आग लगे हुए आठ घंटे से भी अधिक समय हो चुका है. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एक मकान में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक छह घर आग की चपेट में आ गए. आग लगे हुए आठ घंटे से भी अधिक समय हो चुका है. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. बताया जा रहा है कि गांव में सड़क की सुविधा ना होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई. लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन आग की भारी लपटों के चलते लोगों की सारी कोशिशें नाकाम हो गई.
महिला के जिंदा जलने की आशंका
इस अग्निकांड में महिला के जिंदा जलने की भी आशंका है, लेकिन अभी तक महिला का शव बरामद नहीं हुआ है. शव बरामद होने के बाद ही महिला की मौत की पुष्टि हो पाएगी. इस अग्निकांड में कई परिवार बेघर हो गए हैं और लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. हालांकि अभी कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन लगा पाना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें: भरमौर के भजलूई गांव में आग की भेंट चढ़ा तीन मंजिला मकान, लाखों का नुकसान