ETV Bharat / state

28 फरवरी: आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

author img

By

Published : Feb 28, 2020, 9:42 AM IST

0 big news stories will be kept special throughout the day
आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर
  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार घर आएंगे नड्डा. झंडूता में रोड शो सहित जनसभा को करेंगे संबोधित.
  • जेपी नड्डा के पैतृक गांव विजयपुर में होगा बधु प्रवेश, 29 फरवरी को नड्डा निवास में होगा सहभोज. सहभोज में 20 हजार मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद. 25 फरवरी को पुष्कर में हुई थी जेपी नड्डा के बेटे गिरीश नड्डा की शादी.
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हिंसाग्रस्त उत्तर पूर्वी दिल्ली एवं पूर्वी दिल्ली के इलाकों में 28 फरवरी और 29 फरवरी को होने वालीं परीक्षाएं टाल दी हैं. सीबीएसई अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सोलन दौरे पर. 72वें राष्ट्रीय हिंदी साहित्य सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि के रूप में रहेंगे मौजूद. शांता कुमार होंगे मुख्यातिथि. 3 बजे शुरू होगा कार्यक्रम.
  • हिमाचल बजट सत्र का आज चौथा दिन, सरकार को कई मुद्दों पर घेर सकता है विपक्ष. तीसरे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अनुपस्थिति में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने देखा था कामकाज.
  • नगर निगम शिमला आज पेश करेगा अपना बजट. बजट में शहर में पार्किंग, पार्क, खेल मैदान बनने और पानी के भारी भरकम बिलों से छूट की उम्मीद.
    वीडियो
  • जम्मू कश्मीर में शहीद हुए बिलासपुर के 22 वर्षीय जवान करनैल सिंह का उनके पैतृक गांव में आज होगा अंतिम संस्कार. एवालॉन्च की चपेट में आने से शहीद हुए थे करनैल सिंह.
  • अटल टनल से अब आम लोगों के साथ ही आपातकाल में वाहनों और एंबुलेंस की आवाजाही पर अगले दो माह के लिए लगी रोक. टनल के भीतर निर्माण कार्य में तेजी लाने के मकसद से टनल प्रबंधन ने लिया फैसला.
  • आज होगा अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का समापन, महोत्सव के आखिरी दिन निकाली जाएगी चोहटे की जातर.
  • शनिवार से क्राइस्टचर्च में शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट. 1-0 से सीरी में आगे है न्यूजीलैंड. पहले टेस्ट में भारत को मिली थी 10 विकेट से मात

  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार घर आएंगे नड्डा. झंडूता में रोड शो सहित जनसभा को करेंगे संबोधित.
  • जेपी नड्डा के पैतृक गांव विजयपुर में होगा बधु प्रवेश, 29 फरवरी को नड्डा निवास में होगा सहभोज. सहभोज में 20 हजार मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद. 25 फरवरी को पुष्कर में हुई थी जेपी नड्डा के बेटे गिरीश नड्डा की शादी.
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हिंसाग्रस्त उत्तर पूर्वी दिल्ली एवं पूर्वी दिल्ली के इलाकों में 28 फरवरी और 29 फरवरी को होने वालीं परीक्षाएं टाल दी हैं. सीबीएसई अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सोलन दौरे पर. 72वें राष्ट्रीय हिंदी साहित्य सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि के रूप में रहेंगे मौजूद. शांता कुमार होंगे मुख्यातिथि. 3 बजे शुरू होगा कार्यक्रम.
  • हिमाचल बजट सत्र का आज चौथा दिन, सरकार को कई मुद्दों पर घेर सकता है विपक्ष. तीसरे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अनुपस्थिति में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने देखा था कामकाज.
  • नगर निगम शिमला आज पेश करेगा अपना बजट. बजट में शहर में पार्किंग, पार्क, खेल मैदान बनने और पानी के भारी भरकम बिलों से छूट की उम्मीद.
    वीडियो
  • जम्मू कश्मीर में शहीद हुए बिलासपुर के 22 वर्षीय जवान करनैल सिंह का उनके पैतृक गांव में आज होगा अंतिम संस्कार. एवालॉन्च की चपेट में आने से शहीद हुए थे करनैल सिंह.
  • अटल टनल से अब आम लोगों के साथ ही आपातकाल में वाहनों और एंबुलेंस की आवाजाही पर अगले दो माह के लिए लगी रोक. टनल के भीतर निर्माण कार्य में तेजी लाने के मकसद से टनल प्रबंधन ने लिया फैसला.
  • आज होगा अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का समापन, महोत्सव के आखिरी दिन निकाली जाएगी चोहटे की जातर.
  • शनिवार से क्राइस्टचर्च में शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट. 1-0 से सीरी में आगे है न्यूजीलैंड. पहले टेस्ट में भारत को मिली थी 10 विकेट से मात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.