शिमला: प्रदेश में साइबर अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.अब शतिर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गए हैं. शातिर किसी के नाम से भी फर्जी फेसबुक पेज बनाकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. इस बार हिमाचल प्रदेश के डीजीपी जेल सोमेश गोयल के नाम से शातिरों ने फर्जी फेसबुक पेज बनाया है.
इससे पहले की शातिर इस फेसबुक पेज से किसी को निशाना बना पाते डीजीपी को इस बात की जानकारी मिल गई. डीजीपी ने फौरन मामले की सूचना साइबर ब्रांच को दी. डीजीपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि किसी ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक पेज बनाया गया है और उनकी फोटो भी डाली गई है. ऐसे में इस फेसबुक पेज से आने वाले किसी भी एसएमएस का जवाब न दिया जाए.
डीजीपी जेल सोमेश गोयल ने कहा कि इन दिनों साइबर अपराध के मामले बढ़ गए हैं. ऐसे में लोगों को सर्तक रहना होगा. इससे पहले भी फेसबुक को हैक करने व फर्जी आईडी बनाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहना होगा.
यह देखने में आया है कि शातिर किसी के नाम से फर्जी फेसबुक पेज बनाकर उस व्यक्ति के रिश्तेदारों व दोस्तों को एसएमएस करते हैं. एएमएस के माध्यम से शातिर पैसे मांगते हैं.