ETV Bharat / state

मौसम साफ होते ही उगने लगी मटर की फसल, खरपतवार निकालने में जुटे किसान - रामपुर न्यूज

हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बर्फबारी और बारिश फसलों के लिए लाभदायक होगी. पहाड़ी क्षेत्रों में अब मौसम साफ होते ही किसान व बागवान अपने खेतों में काम करने में जुट गए है. मौसम के साफ होने की वजह से अब खेतों में काम करना आसान हो गया है.

Farmers engaged in extracting weed in field
मौसम साफ होते ही उगने लगी मटर की फसल
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 10:05 AM IST

रामपुर: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बर्फबारी और बारिश फसलों के लिए लाभदायक होगी. पहाड़ी क्षेत्रों में अब मौसम साफ होते ही किसान व बागवान अपने खेतों में काम करने में जुट गए है. मौसम के साफ होने की वजह से अब खेतों में काम करना आसान हो गया है.

किसान-बागवान अपने खेतों और बागीचों में खरपतवार को साफ करने में लग गए हैं. वहीं, बर्फ पिघलने के बाद खेतों में बोई गई मटर की फसल भी उग आई है. अच्छी बर्फबारी होने से इस बार मटर की अधिक पैदावार होने की उम्मीद है.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ हो गया है और पिछले दो-तीन दिनों से लगातार धूप खिलने से खेतों में बिजे गए मटर के अंकुर निकल आए हैं. क्योंकि हाल ही में बर्फबारी हुई थी और खेतों में नमी बनी हुई है तो किसानों को भी मटर की निदाई-गुड़ाई करना आसान हो गया है.

अब किसान फसल के बीच उगी अनावश्यक खरपतवार को साफ करने में जुट गए हैं ताकि इससे मटर को कोई नुकसान न पहुंचे. खरपतवार को निकालने से मटर की फसल को बीमारियों से बचाया जाता है ताकि उसकी पैदावार अधिक हो.

ये भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों में छात्र कर रहे पलायन, शिक्षा प्रणाली में किया जाएगा बदलाव

रामपुर: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बर्फबारी और बारिश फसलों के लिए लाभदायक होगी. पहाड़ी क्षेत्रों में अब मौसम साफ होते ही किसान व बागवान अपने खेतों में काम करने में जुट गए है. मौसम के साफ होने की वजह से अब खेतों में काम करना आसान हो गया है.

किसान-बागवान अपने खेतों और बागीचों में खरपतवार को साफ करने में लग गए हैं. वहीं, बर्फ पिघलने के बाद खेतों में बोई गई मटर की फसल भी उग आई है. अच्छी बर्फबारी होने से इस बार मटर की अधिक पैदावार होने की उम्मीद है.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ हो गया है और पिछले दो-तीन दिनों से लगातार धूप खिलने से खेतों में बिजे गए मटर के अंकुर निकल आए हैं. क्योंकि हाल ही में बर्फबारी हुई थी और खेतों में नमी बनी हुई है तो किसानों को भी मटर की निदाई-गुड़ाई करना आसान हो गया है.

अब किसान फसल के बीच उगी अनावश्यक खरपतवार को साफ करने में जुट गए हैं ताकि इससे मटर को कोई नुकसान न पहुंचे. खरपतवार को निकालने से मटर की फसल को बीमारियों से बचाया जाता है ताकि उसकी पैदावार अधिक हो.

ये भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों में छात्र कर रहे पलायन, शिक्षा प्रणाली में किया जाएगा बदलाव

Intro:रामपुर बुशहर 23 दिसंबर Body:हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी व बारीश के बाद अब किसान व बागवान अपने खेतों व बागों में जुट गए है। किसानों का कहना है कि बारिश के आने से खेतों में बीजी फसल के अंकुर निकल गए है उनका कहना है कि उन्होंने अपने खेतों में मटर, गेहुं, जौ आदि की फसल बीज रखी थी जो पानी के आते ही अब उगना शुरू हो गई है। अब मटर की गुड़ाई करना भी आसान हो गया है। वहीं बारिश के आने से भी यह बीच उगने शुरू हो चुके है। अब इसमें लगे अनावश्यक खरपत वार को साफ किया जाता है ताकि अच्छी फसल हो और मटर के पौधे को किसी भी प्रकारी की बीमारी न लगे इन सब से बचाया जा सके और पधों को भरपुर धूप मिल सकें। किसानों का कहना है कि मौसम के साफ होते ही अब खेतों में काम करना आसान हो गया है। साफ मौसम के चलते अब वे खेतों में जुट चुके है। उनका कहना है कि समय पर काम करने से फसन अच्छी होने की संभावना रहती है और फसल में किसी भी प्रकार की बीमारी आदि नहीं लगती है। किसानों का कहना है कि यदि अब फिर से बारिश होती है तो मटर की फसल के लिए बहेतर साबीत हो सकती है। इससे पधा जल्द बड़ता है।Conclusion:

मौसम साफ होते हुए उगने लगी मटर की फसल, किसान जुटे खरपत वार निकालने में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.