शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कम मच गया है. सोशल मीडिया पर लिस्ट जारी होने के बाद कार्यकर्ता और नेताओं द्वारा कांग्रेस के नेताओं को फोन किए जा रहे हैं. हालांकि कांग्रेस ने इस लिस्ट को फर्जी करार (Fake list of Himachal Congress candidates) दिया है और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया है. वहीं, कांग्रेस इस संबंध में साइबर क्राइम में शिकायत करने जा रही है.
हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौरान ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रत्याशियों की वायरल हो रही सूची को पूरी तरह फर्जी करार दिया है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अभी तक प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी प्रत्याशियों की कोई भी सूची जारी नहीं की है. ये सब किसी साजिश के तहत किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी है. जिसके बाद ही लिस्ट जारी की (list of Himachal Congress candidates) जाएगी. इसलिए इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों से ऐसी झूठी खबरों के प्रति सचेत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर साइबर क्राइम में शिकायत दी जाएगी और इस लिस्ट को जारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी. बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में सोनिया गांधी के साथ बैठक (Himachal congress screening committee meeting) हुई थी. जिसमें टिकटों पर मंथन हुआ था और 35 टिकटों के फाइनल होने की बात कही गई थी. लेकिन कांग्रेस ने अभी तक कोई सूची जारी नहीं की है. वहीं, दो अक्टूबर को दोबारा दिल्ली में कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक होनी है. जिसके बाद 7 अक्तूबर को दोबारा से सोनिया गांधी के साथ बैठक होगी. जिसके बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी और प्रतिभा सिंह की मुलाकात, पूछा- कांग्रेस छोड़ दूसरे दलों में क्यों जा रहे नेता