ETV Bharat / state

हिमाचल में बनाए जा रहे थे नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन, अंबाला पुलिस ने किया फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार - ambala news

अंबाला पुलिस ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने के मामले में फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 423 इंजेक्शन बरामद किए हैं. जिनमें से 24 इंजेक्शन मेडिकल रिपोर्ट में नकली साबित हुए हैं. वहीं 399 इंजेक्शन की रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है.

photo
फोटो
author img

By

Published : May 24, 2021, 2:21 PM IST

अंबाला/शिमला: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बना कर उन्हें बाजारों में बेचकर लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ करने वाले बड़े गिरोह का अंबाला पुलिस ने पर्दाफाश किया है. दरअसल, 21 अप्रैल को दर्ज हुए मुकदमे में पुलिस ने 24 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए थे, जो मेडिकल जांच में नकली पाए गए.

इसके बाद अंबाला पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई और पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद जगह-जगह छापेमारी कर 399 और इंजेक्शन बरामद किए. हालांकि उन इंजेक्शन की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है, लेकिन पुलिस को इस बात की पूरी उम्मीद है कि ये इंजेक्शन भी नकली ही साबित होंगे. क्योंकि इन पर कोई लेबल नहीं था.

वीडियो

बद्दी में बनाए जा रहे थे इंजेक्शन

आपको बता दें कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन हिमाचल के बद्दी में एक फैक्ट्री में बनाए जा रहे थे. वहीं इस मामले में गिरोह के कुल 11 लोग अब तक पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. जिसमें आज पुलिस ने नकली इंजेक्शन बना रही कंपनी के मालिक को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कंपनी के मालिक को कोर्ट में पेश किया गया.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में जून महीने से महंगा मिलेगा सरसों का तेल

अंबाला/शिमला: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बना कर उन्हें बाजारों में बेचकर लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ करने वाले बड़े गिरोह का अंबाला पुलिस ने पर्दाफाश किया है. दरअसल, 21 अप्रैल को दर्ज हुए मुकदमे में पुलिस ने 24 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए थे, जो मेडिकल जांच में नकली पाए गए.

इसके बाद अंबाला पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई और पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद जगह-जगह छापेमारी कर 399 और इंजेक्शन बरामद किए. हालांकि उन इंजेक्शन की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है, लेकिन पुलिस को इस बात की पूरी उम्मीद है कि ये इंजेक्शन भी नकली ही साबित होंगे. क्योंकि इन पर कोई लेबल नहीं था.

वीडियो

बद्दी में बनाए जा रहे थे इंजेक्शन

आपको बता दें कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन हिमाचल के बद्दी में एक फैक्ट्री में बनाए जा रहे थे. वहीं इस मामले में गिरोह के कुल 11 लोग अब तक पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. जिसमें आज पुलिस ने नकली इंजेक्शन बना रही कंपनी के मालिक को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कंपनी के मालिक को कोर्ट में पेश किया गया.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में जून महीने से महंगा मिलेगा सरसों का तेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.