ETV Bharat / state

IPL में कमेंट्री कर रही तान्या पुरोहित , शिमला में रह रहे पिता ने बताया कैसे तय किया सफर - Shimla news

क्रिकेट के सबसे बड़े मेले आईपीएल 2020 का आग़ाज़ हो चुका है. खिलाड़ी मैदान में चौके-छक्के उड़ा रहे हैं. एक सुरीली आवाज इन चौके-छक्कों की दिलकश कमेंट्री सुना रही हैं. हम बात कर रहे हैं तान्या पुरोहित की. उत्तराखंड के श्रीनगर की तान्या कैसे इस मुकाम तक पहुंची बता रहे हैं उनके पिता प्रोफेसर डीआर पुरोहित...

तान्या पुरोहित आईपीएल
तान्या पुरोहित
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 9:42 PM IST

श्रीनगर/शिमला: इस आईपीएल में पहाड़ की बेटी तान्या पुरोहित भी अपनी आवाज़ का जादू बिखेर रही है और आईपीएल में कमेंट्री कर रही है. तान्या जानी मानी अभिनेत्री तो है ही लेकिन अब वह आईपीएल में कमेंट्री कर उत्तराखंड का नाम विश्व भर में रोशन कर रही है. तान्या ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत उत्तराखंड के श्रीनगर में थिएटर से की थी. वहां कई नाटकों में उन्होंने काम किया. साथ में अपनी पढ़ाई भी पूरी की.

तान्या के पिता ने शेयर की पुरानी यादें

तान्या के सफर को लेकर ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में उनके पिता प्रोफेसर दाता राम पुरोहित बहुत सी यादें शेयर कीं. प्रोफेसर पुरोहित गढ़वाल विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के प्रोफ़ेसर रह चुके हैं और वर्तमान समय में शिमला में स्थित इंडियन एडवांस स्टडी में रिसर्च फैलो हैं.

तान्या के पिता
तान्या के पिता

बेटी की उपलब्धि से खुश हैं पिता प्रोफेसर डीआर पुरोहित

तान्या के पिता ने बताया कि वह अपनी बेटी की उपलब्धि पर बेहद खुश हैं. अभी उसकी शुरुआत है और उन्हें उम्मीद है कि वह इस फील्ड में बेहतर मुकाम हासिल करेंगी. उन्होंने बताया कि बचपन से ही तान्या को एक्टिंग का शौक था. यह शौक उन्हें अपने पिता को देखकर ही हुआ क्योंकि वह भी एक थियेटर आर्टिस्ट हैं.

वीडियो

चार साल की उम्र से थिएटर करने लगी थीं तान्या

प्रोफेसर पुरोहित ने तान्या के सफर के बारे में बताया कि वो 4 साल की उम्र से ही उत्तराखंड में थिएटर करती थी. उन्हें डिबेट का भी बहुत शौक था. उत्तराखंड के श्रीनगर से ही तान्या ने अपनी पढ़ाई पूरी की. जर्नलिज्म की पढ़ाई भी तान्या ने की और उसके बाद अपने एक्टिंग के सफर को आगे बढ़ाते हुए कई नाटकों और कई फिल्मों में काम किया.

तान्या पुरोहित की बच्चपन की तस्वीर
तान्या पुरोहित की बच्चपन की तस्वीर

यूट्यूब चैनल के लिए क्रिकेट की कमेंट्री भी की

इसी बीच तान्या को एक यूट्यूब चैनल में स्पोर्ट्स रिपोर्टिंग करने का मौका मिला. उन्होंने क्रिकेट की रिपोर्टिंग भी की. स्पोर्ट्स रिपोर्टिंग का ज्ञान और स्कूल, कॉलेज में की गई डिबेट के साथ ही इंग्लिश और हिंदी भाषा पर उनकी पकड़ की वजह से उन्हें आज यह मौका मिला है कि वह आईपीएल में एंकरिंग कर रही हैं. प्रोफेसर पुरोहित ने कहा कि तान्या एक थिएटर आर्टिस्ट के साथ ही एक्टर भी हैं और एक्टिंग एक्सप्रेशन के लिए जानी जाती हैं.

तान्या पुरोहित
तान्या पुरोहित

एक्सप्रेशन है तान्या का मजबूत पक्ष

एंकरिंग में भी एक्सप्रेशन अहम होते हैं और तान्या के लिए उनका एक्टिंग का अनुभव इसमें मददगार साबित हो रहा है. ऐसे में तान्या एंकरिंग के साथ-साथ अपने एक्टिंग करियर को भी आगे जारी रखेंगी और उन्हें जो बेहतर लगता है करेंगी.

तान्या पुरोहित
तान्या पुरोहित

तान्या के परिवार ने दी पूरी आजादी

तान्या के पिता ने कहा कि उन्होंने कभी भी उसे कुछ भी करने से नहीं रोका. तान्या जिस फील्ड में जाना चाहती थी उन्होंने उसी फील्ड में उसे आगे बढ़ने दिया. यही संदेश उन्होंने दूसरे माता-पिता को भी दिया है. उन्होंने कहा है कि बच्चा जिस फील्ड में जाना चाहता है उसे उस फील्ड में जाने का मौका दें. बच्चे के मन के अंदर यह कुंठा नहीं रहनी चाहिए कि वह कुछ और करना चाहता था लेकिन नहीं कर पाया.

माता-पिता के साथ तान्या पुरोहित
माता-पिता के साथ तान्या पुरोहित

युवाओं को मनचाही फील्ड में जाने की दें आजादी

तान्या के पिता प्रोफेसर दाता राम पुरोहित ने युवाओं से भी यह कहा है कि उन्हें अपनी काबीलियत को पहचाना होगा. वह किस फील्ड में बेहतर काम कर सकते हैं उस फील्ड में उन्हें अपना 100 परसेंट देना होगा. जिससे वह बेहतर मुकाम हासिल कर सकें और अपनी एक अलग पहचान बना सकें.

मां के साथ तान्या पुरोहित
मां के साथ तान्या पुरोहित

क्रिकेट देखने से मना करते थे पिता

तान्या के पिता प्रोफेसर दाता राम पुरोहित ने तान्या के बचपन को याद करते हुए कहा कि उसे बचपन से ही क्रिकेट देखने का बहुत शौक था. जब वह क्रिकेट देखा करती थी तो अक्सर उन्हें डांट दिया करते थे और कहते थे कि क्रिकेट देख कर क्या मिलेगा. पढ़ाई लिखाई में ध्यान दिया करो. लेकिन आज उनका यही शौक और उनकी मेहनत उन्हें इस मुकाम पर ले आई है कि वह आईपीएल में एंकरिंग कर रही हैं जो लोगों को अच्छा लग रहा है. यह देख कर उन्हें भी बेहद खुशी हो रही है.

तान्या पुरोहित
तान्या पुरोहित

अनुष्का शर्मा की फिल्म में एक्टिंग कर चुकी हैं तान्या

तान्या इस से पहले सीपीएल में भी एंकरिंग कर चुकी हैं. थियेटर में काफी सारे प्ले करने के बाद तान्या फिल्मों की दुनिया में पहुंची. वह अनुष्का शर्मा की फ़िल्म एनएच 10, टेरेरिस्ट स्ट्राइक्स बियॉन्ड बॉर्डर्स, कमांडो जैसी फिल्मों में दिखाई दीं.

महेश भट्ट के साथ तान्या पुरोहित
महेश भट्ट के साथ तान्या पुरोहित

तान्या के पति दीपक डोभाल हैं पत्रकार

स्टार स्पोर्ट्स की लंबी चयन प्रकिया के बाद तान्या का चयन आईपीएल की फीमेल एंकर में हुआ. वह आईपीएल में कमेंट्री कर रही हैं. तान्या शादीशुदा है और उनके पति दीपक डोभाल जाने-माने पत्रकार हैं. दीपक डोभाल पहले ईटीवी में कार्यरत थे. इसके बाद वो लोकसभा टीवी में काफी समय तक रहे. फिलहाल जी बिजनेस में एंकरिंग कर रहे हैं.

पति के साथ तान्या पुरोहित
पति के साथ तान्या पुरोहित

श्रीनगर/शिमला: इस आईपीएल में पहाड़ की बेटी तान्या पुरोहित भी अपनी आवाज़ का जादू बिखेर रही है और आईपीएल में कमेंट्री कर रही है. तान्या जानी मानी अभिनेत्री तो है ही लेकिन अब वह आईपीएल में कमेंट्री कर उत्तराखंड का नाम विश्व भर में रोशन कर रही है. तान्या ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत उत्तराखंड के श्रीनगर में थिएटर से की थी. वहां कई नाटकों में उन्होंने काम किया. साथ में अपनी पढ़ाई भी पूरी की.

तान्या के पिता ने शेयर की पुरानी यादें

तान्या के सफर को लेकर ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में उनके पिता प्रोफेसर दाता राम पुरोहित बहुत सी यादें शेयर कीं. प्रोफेसर पुरोहित गढ़वाल विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के प्रोफ़ेसर रह चुके हैं और वर्तमान समय में शिमला में स्थित इंडियन एडवांस स्टडी में रिसर्च फैलो हैं.

तान्या के पिता
तान्या के पिता

बेटी की उपलब्धि से खुश हैं पिता प्रोफेसर डीआर पुरोहित

तान्या के पिता ने बताया कि वह अपनी बेटी की उपलब्धि पर बेहद खुश हैं. अभी उसकी शुरुआत है और उन्हें उम्मीद है कि वह इस फील्ड में बेहतर मुकाम हासिल करेंगी. उन्होंने बताया कि बचपन से ही तान्या को एक्टिंग का शौक था. यह शौक उन्हें अपने पिता को देखकर ही हुआ क्योंकि वह भी एक थियेटर आर्टिस्ट हैं.

वीडियो

चार साल की उम्र से थिएटर करने लगी थीं तान्या

प्रोफेसर पुरोहित ने तान्या के सफर के बारे में बताया कि वो 4 साल की उम्र से ही उत्तराखंड में थिएटर करती थी. उन्हें डिबेट का भी बहुत शौक था. उत्तराखंड के श्रीनगर से ही तान्या ने अपनी पढ़ाई पूरी की. जर्नलिज्म की पढ़ाई भी तान्या ने की और उसके बाद अपने एक्टिंग के सफर को आगे बढ़ाते हुए कई नाटकों और कई फिल्मों में काम किया.

तान्या पुरोहित की बच्चपन की तस्वीर
तान्या पुरोहित की बच्चपन की तस्वीर

यूट्यूब चैनल के लिए क्रिकेट की कमेंट्री भी की

इसी बीच तान्या को एक यूट्यूब चैनल में स्पोर्ट्स रिपोर्टिंग करने का मौका मिला. उन्होंने क्रिकेट की रिपोर्टिंग भी की. स्पोर्ट्स रिपोर्टिंग का ज्ञान और स्कूल, कॉलेज में की गई डिबेट के साथ ही इंग्लिश और हिंदी भाषा पर उनकी पकड़ की वजह से उन्हें आज यह मौका मिला है कि वह आईपीएल में एंकरिंग कर रही हैं. प्रोफेसर पुरोहित ने कहा कि तान्या एक थिएटर आर्टिस्ट के साथ ही एक्टर भी हैं और एक्टिंग एक्सप्रेशन के लिए जानी जाती हैं.

तान्या पुरोहित
तान्या पुरोहित

एक्सप्रेशन है तान्या का मजबूत पक्ष

एंकरिंग में भी एक्सप्रेशन अहम होते हैं और तान्या के लिए उनका एक्टिंग का अनुभव इसमें मददगार साबित हो रहा है. ऐसे में तान्या एंकरिंग के साथ-साथ अपने एक्टिंग करियर को भी आगे जारी रखेंगी और उन्हें जो बेहतर लगता है करेंगी.

तान्या पुरोहित
तान्या पुरोहित

तान्या के परिवार ने दी पूरी आजादी

तान्या के पिता ने कहा कि उन्होंने कभी भी उसे कुछ भी करने से नहीं रोका. तान्या जिस फील्ड में जाना चाहती थी उन्होंने उसी फील्ड में उसे आगे बढ़ने दिया. यही संदेश उन्होंने दूसरे माता-पिता को भी दिया है. उन्होंने कहा है कि बच्चा जिस फील्ड में जाना चाहता है उसे उस फील्ड में जाने का मौका दें. बच्चे के मन के अंदर यह कुंठा नहीं रहनी चाहिए कि वह कुछ और करना चाहता था लेकिन नहीं कर पाया.

माता-पिता के साथ तान्या पुरोहित
माता-पिता के साथ तान्या पुरोहित

युवाओं को मनचाही फील्ड में जाने की दें आजादी

तान्या के पिता प्रोफेसर दाता राम पुरोहित ने युवाओं से भी यह कहा है कि उन्हें अपनी काबीलियत को पहचाना होगा. वह किस फील्ड में बेहतर काम कर सकते हैं उस फील्ड में उन्हें अपना 100 परसेंट देना होगा. जिससे वह बेहतर मुकाम हासिल कर सकें और अपनी एक अलग पहचान बना सकें.

मां के साथ तान्या पुरोहित
मां के साथ तान्या पुरोहित

क्रिकेट देखने से मना करते थे पिता

तान्या के पिता प्रोफेसर दाता राम पुरोहित ने तान्या के बचपन को याद करते हुए कहा कि उसे बचपन से ही क्रिकेट देखने का बहुत शौक था. जब वह क्रिकेट देखा करती थी तो अक्सर उन्हें डांट दिया करते थे और कहते थे कि क्रिकेट देख कर क्या मिलेगा. पढ़ाई लिखाई में ध्यान दिया करो. लेकिन आज उनका यही शौक और उनकी मेहनत उन्हें इस मुकाम पर ले आई है कि वह आईपीएल में एंकरिंग कर रही हैं जो लोगों को अच्छा लग रहा है. यह देख कर उन्हें भी बेहद खुशी हो रही है.

तान्या पुरोहित
तान्या पुरोहित

अनुष्का शर्मा की फिल्म में एक्टिंग कर चुकी हैं तान्या

तान्या इस से पहले सीपीएल में भी एंकरिंग कर चुकी हैं. थियेटर में काफी सारे प्ले करने के बाद तान्या फिल्मों की दुनिया में पहुंची. वह अनुष्का शर्मा की फ़िल्म एनएच 10, टेरेरिस्ट स्ट्राइक्स बियॉन्ड बॉर्डर्स, कमांडो जैसी फिल्मों में दिखाई दीं.

महेश भट्ट के साथ तान्या पुरोहित
महेश भट्ट के साथ तान्या पुरोहित

तान्या के पति दीपक डोभाल हैं पत्रकार

स्टार स्पोर्ट्स की लंबी चयन प्रकिया के बाद तान्या का चयन आईपीएल की फीमेल एंकर में हुआ. वह आईपीएल में कमेंट्री कर रही हैं. तान्या शादीशुदा है और उनके पति दीपक डोभाल जाने-माने पत्रकार हैं. दीपक डोभाल पहले ईटीवी में कार्यरत थे. इसके बाद वो लोकसभा टीवी में काफी समय तक रहे. फिलहाल जी बिजनेस में एंकरिंग कर रहे हैं.

पति के साथ तान्या पुरोहित
पति के साथ तान्या पुरोहित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.