शिमलाः हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में नौवीं से बारहवीं की परीक्षाएं सितंबर के पहले सप्ताह में होगी. हिमाचल प्रदेश में 30 अगस्त तक स्कूल बंद हैं. अगर स्कूल खुलते हैं, तो परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी, नहीं तो ऑनलाइन ही परीक्षाओं का आयोजन होगा. हिमाचल प्रदेश राज्य शिक्षा बोर्ड के निदेशक की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक परीक्षा की समय सीमा 3 घंटे होगी. परीक्षा में 40 फीसदी बहु-विकल्पीय (Multiple Choice Questions) और 60 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Subjective type Questions) होंगे.
9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं अगर ऑनलाइन होती हैं, तो 3 घंटे में परीक्षा पूरे होने के बाद विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका की तस्वीर खींचकर व्हाट्सएप के माध्यम से अध्यापक को भेजनी होगी. परीक्षाओं की डेटशीट स्कूल स्तर पर प्रिंसिपल के द्वारा तैयार की जाएगी.
बता दें कि विभाग की ओर से जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि स्कूल खुलने पर परीक्षाएं ऑफलाइन जबकि स्कूल बंद रहने पर परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन करवाया जाएगा. हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय (Himachal Pradesh Directorate of Education) के साल 2020 के आदेशों के मुताबिक विद्यार्थियों के सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती की गई है.
ये भी पढ़ें: चंबा-होली मार्ग पर गरोला के पास दरके पहाड़, वाहनों की आवाजाही बंद, यात्री परेशान
ये भी पढ़ें: कलूर में हमीरपुर के 'नूर' का भव्य स्वागत, अनुराग बोले- हिमाचल का सम्मान बढ़ाने में नहीं रखेंगे कोई कमी