ETV Bharat / state

स्टार्टअप फंड के नाम घालमेल कर रही सरकार, आर्थिक मदद का इंतजार कर रहे युवाओं के साथ है धोखा: जयराम ठाकुर - जयराम ठाकुर सुक्खू सरकार

Jairam Thakur Targets Sukhu Government: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार के स्टार्टअप फंड को लेकर दी गई गारंटी में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के जरिए युवाओं को रोजगार देने की घोषणा पर निशान साधा है. उन्होंने आरोप लगाए कि सुक्खू सरकार स्टार्टअप फंड के नाम पर घालमेल कर रही है. यह आर्थिक मदद का इंतजार कर रहे युवाओं के साथ धोखा है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 7:43 PM IST

शिमला: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है और कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस ने चुनाव में गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर हर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए 10 करोड़ के हिसाब से 680 करोड़ रुपए के स्टार्टअप फंड का प्रबंध करेगी, जिससे युवा अपने लिए रोजगार के साधन जुटाएंगे और अन्य लोगों को भी रोजगार देंगे, लेकिन अब सरकार स्टार्टअप फंड के नाम पर घालमेल कर रही है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस ने चुनाव के पहले गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर हर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए 10 करोड़ के हिसाब से 680 करोड़ रुपए के स्टार्टअप फंड का प्रबंध करेगी, जिससे युवा अपने लिए रोजगार के साधन जुटाए और अन्य लोगों को रोजगार भी देंगे. कांग्रेस के कई नेताओं ने इसके लिए युवाओं से फॉर्म भी भरवा लिए थे. चुनाव के एक साल तक सरकार इस फंड के नाम पर खामोश रही. अब पिछले हफ्ते राज्य सरकार ने 680 करोड़ के राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है.

जयराम ने कहा इस योजना के तहत सरकार युवाओं को ई-टैक्सी के लिए 50 फीसदी की सब्सिडी देने की घोषणा की. इस तरह की बात सरकार पिछले 9 महीनें से कर रही है. सरकार की यह योजना कब परवान चढ़ेगी यह तो वक्त बताएगा. अभी एक भी व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिला, लेकिन कांग्रेस के नेता इसे तीसरी गारंटी पूरी करने के रूप में प्रचारित करना शुरू कर चुके हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा सरकार ने हरित हिमाचल के तहत भी ई-टैक्सी, ई-बस और ई-ट्रकों पर भी 50 फीसदी सब्सिडी देने की बात की थी. सरकार द्वारा दो योजनाओं के बीच में घालमेल किया जा रहा है. ई-वाहनों पर सब्सिडी देना अलग बात है. पूरे देश में ई-वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारों द्वारा निजी एवं व्यवसायिक वाहनों की खरीद पर विभिन्न प्रकार की छूट दी जा रही है. जिसमें शून्य रजिस्ट्रेशन फीस के साथ लाखों रुपए के अनुदान शामिल हैं, लेकिन सरकार द्वारा इसे तीसरी गारंटी के रूप में प्रचारित करना स्टार्टअप के लिए आर्थिक सहायता का इंतजार कर रहे प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है.

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस को अपनी गारंटियां उसी तरह पूरी करनी पड़ेगी, जिस तरह से उन्होंने प्रदेश के लोगों से की हैं. किसी अन्य प्रकार की योजना को दूसरी योजनाओं के साथ जोड़कर वाहवाही लेने का समय अब खत्म हो गया है. सरकार को जनहित में मुद्दे पर गंभीरता से काम करना होगा. सरकार को स्टार्टअप के लिए विशेष नीति बनाकर युवाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे प्रदेश में युवा नवोन्मेष के साथ आगे आए और नए उद्योग धंधे स्थापित करें.

इससे न सिर्फ वह अपनी आय के साधन बढ़ाएंगे, बल्कि अन्य लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ प्रदेश के आर्थिक विकास में भी अपना योगदान देंगे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसके लिए सरकार को अपनी नीयत सही करनी होगी, इधर-उधर की बात करने के बजाय विकास पर अपना ध्यान केंद्रित करना होगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जल्द होगा कैबिनेट का विस्तार, सीएम सुक्खू ने दिया बड़ा बयान

शिमला: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है और कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस ने चुनाव में गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर हर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए 10 करोड़ के हिसाब से 680 करोड़ रुपए के स्टार्टअप फंड का प्रबंध करेगी, जिससे युवा अपने लिए रोजगार के साधन जुटाएंगे और अन्य लोगों को भी रोजगार देंगे, लेकिन अब सरकार स्टार्टअप फंड के नाम पर घालमेल कर रही है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस ने चुनाव के पहले गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर हर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए 10 करोड़ के हिसाब से 680 करोड़ रुपए के स्टार्टअप फंड का प्रबंध करेगी, जिससे युवा अपने लिए रोजगार के साधन जुटाए और अन्य लोगों को रोजगार भी देंगे. कांग्रेस के कई नेताओं ने इसके लिए युवाओं से फॉर्म भी भरवा लिए थे. चुनाव के एक साल तक सरकार इस फंड के नाम पर खामोश रही. अब पिछले हफ्ते राज्य सरकार ने 680 करोड़ के राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है.

जयराम ने कहा इस योजना के तहत सरकार युवाओं को ई-टैक्सी के लिए 50 फीसदी की सब्सिडी देने की घोषणा की. इस तरह की बात सरकार पिछले 9 महीनें से कर रही है. सरकार की यह योजना कब परवान चढ़ेगी यह तो वक्त बताएगा. अभी एक भी व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिला, लेकिन कांग्रेस के नेता इसे तीसरी गारंटी पूरी करने के रूप में प्रचारित करना शुरू कर चुके हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा सरकार ने हरित हिमाचल के तहत भी ई-टैक्सी, ई-बस और ई-ट्रकों पर भी 50 फीसदी सब्सिडी देने की बात की थी. सरकार द्वारा दो योजनाओं के बीच में घालमेल किया जा रहा है. ई-वाहनों पर सब्सिडी देना अलग बात है. पूरे देश में ई-वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारों द्वारा निजी एवं व्यवसायिक वाहनों की खरीद पर विभिन्न प्रकार की छूट दी जा रही है. जिसमें शून्य रजिस्ट्रेशन फीस के साथ लाखों रुपए के अनुदान शामिल हैं, लेकिन सरकार द्वारा इसे तीसरी गारंटी के रूप में प्रचारित करना स्टार्टअप के लिए आर्थिक सहायता का इंतजार कर रहे प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है.

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस को अपनी गारंटियां उसी तरह पूरी करनी पड़ेगी, जिस तरह से उन्होंने प्रदेश के लोगों से की हैं. किसी अन्य प्रकार की योजना को दूसरी योजनाओं के साथ जोड़कर वाहवाही लेने का समय अब खत्म हो गया है. सरकार को जनहित में मुद्दे पर गंभीरता से काम करना होगा. सरकार को स्टार्टअप के लिए विशेष नीति बनाकर युवाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे प्रदेश में युवा नवोन्मेष के साथ आगे आए और नए उद्योग धंधे स्थापित करें.

इससे न सिर्फ वह अपनी आय के साधन बढ़ाएंगे, बल्कि अन्य लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ प्रदेश के आर्थिक विकास में भी अपना योगदान देंगे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसके लिए सरकार को अपनी नीयत सही करनी होगी, इधर-उधर की बात करने के बजाय विकास पर अपना ध्यान केंद्रित करना होगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जल्द होगा कैबिनेट का विस्तार, सीएम सुक्खू ने दिया बड़ा बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.