शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हॉस्टलों की टाइमिंग रात 10 बजे करने के चलते एचपीयू की 24 ऑवर लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए न जा पाने छात्रों को एचपीयू प्रशासन कोई राहत नहीं देगा. एचपीयू के कुलपति प्रो.सिंकदर कुमार ने दो टूक कहा है कि अगर छात्र परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है तो वो हॉस्टलों के कमरों के अंदर बैठकर करें, टाइमिंग में किसी तरह का बदलाव एचपीयू प्रशासन नहीं करेगा.
उन्होंने कहा कि एकमात्र एचपीयू प्रशासन ही है, जिसने छात्रों की हॉस्टलों की टाईमिंग रात 10 बजे की रखी है, जबकि अन्य संस्थानों में यह रात 8 बजे तक ही सीमित है.
कुलपति का कहना है कि एचपीयू का 24 ऑवर खुला रहने वाला पुस्तकालय बाहरी छात्रों के लिए है. बाहरी छात्र वहां आकर अपनी परीक्षाओं के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. ऐसे में जो छात्र एचपीयू के हॉस्टल के बाहर हॉस्टल टाइमिंग को लेकर विरोध जता रहे हैं बेहतर होगा वो हॉस्टलों के कमरे में बैठकर या फिर हॉस्टल के कॉमन रूम में बैठकर अपनी पढ़ाई करें.
पढ़ेंः थोड़ी सी जो पी ली हैं...नशे में धुत्त शराबी ने जमकर मचाया हुड़दंग...देखें VIDEO
उन्होंने कहा कि अगर छात्र हॉस्टल की समस्याओं या फिर किताबों की कमी से जुड़ी समस्या की बात करते तो विवि प्रशासन छात्रों की मांग को जरूर पुरा करता. एचपीयू ने यह फैसला कैंपस में शांतिपूर्ण माहौल बनाने के उद्देश्य से लिया है और यह आगे भी जारी रहेगा.
बता दें कि एचपीयू के कैंपस में छात्र गुटों के बीच हुई खूनी झड़प के बाद एचपीयू प्रशासन ने एचपीयू के जनजातीय छात्रावास की टाइमिंग रात 10 बजे तक कि कर दी है. टाइमिंग 10 बजे होने के बाद छात्र 24 ऑवर लाइब्रेरी में पढ़ाई करने नहीं जा पा रहे है. अगर छात्र जाते हैं तो उन्हें हॉस्टल में प्रवेश नहीं दिया जाता है.
एचपीयू के इस फैसले के विरोध में छात्र रात को हॉस्टल के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे और अपनी इस मांग को लेकर प्रशासन से भी मिले थे, लेकिन एचपीयू ने उनकी मांग को नहीं माना. अब कुलपति ने भी स्पष्ट कर दिया है कि जो छात्र पढ़ना चाहते ही वो हॉस्टल के कमरों के अंदर बैठकर ही पढ़ाई करें.
ये भी पढ़ेंः 5 जिंदगियां बचाने के लिए 500 KM दौड़ेगा सुनील, इस दिन से द ग्रेट सिरमौर रन-3 का होगा आगाज