शिमला: देश भर में कोरोना का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के कारण प्रदेश के कुछ ब्लड बैंकों में खून की कमी हो गई है. ऐसे कई लोग सामने आकर ब्लड डोनेट कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्त की कमी के मद्देनजर एक युवा इंजीनियर संजीव शर्मा ने कच्ची घाटी में अपने घर में रक्तदान शिविर लगा कर मिसाल पेश की. इस रक्तदान शिविर में संजीव शर्मा के दोस्तों और स्थानीय 30 लोगों ने रक्तदान किया. साथ ही 30 यूनिट रक्त इकठ्ठा किया गया.
वहीं, आईजीएमसी ब्लड बैंक के डॉक्टर एमएल कौशल ने शिविर का संचालन किया. इसके साथ ही शिविर का उद्घाटन आरकेएमवी की छात्रा शगुन ने पहली बार रक्तदान करके किया.
इस शिविर में रक्तदान संबंधी सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया. ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर एमएल कौशल ने कहा की युवा इंजीनियर संजीव शर्मा और उनके दोस्तों का प्रयास सराहनीय है. इससे कोरोना संकट के समय में ब्लड बैंक को काफी राहत मिलेगी. इसके अलावा शिविर में उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रोहतास कुठियाला ने भी हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: रामपुर में लॉकडाउन में ढील, NH-5 पर ये व्यवसायी खोल सकते हैं दुकानें