शिमलाः जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा और बेहतर हो इसके लिए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने स्वास्थ्य सचिव को टेलीमेडिसिन केंद्र अधिक संख्या में स्थापित करने के निर्देश दिए. राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में और अधिक टेलीमेडिसिन केन्द्र स्थापित किए जाने चाहिए, ताकि दूर-दराज क्षेत्रों के लोगों को टेली कम्युनिकेशन तकनीकों के उपयोग से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें.
प्रदेश में टेलीमेडिसिन केंद्रों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में पहले चरण में चम्बा, सिरमौर और शिमला के 25 स्वास्थ्य संस्थानों में टैलीमेडिसिन के माध्यम से उपचार सुविधा प्रदान की जा रही है. इसके अतिरिक्त 50 उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में भी टेलीमेडिसिन के माध्यम से उपचार सुविधा प्रदान की जा रही है. राज्यपाल ने राजभवन में प्रधान सचिव स्वास्थ्य सेवाएं अमिताभ अवस्थी की उपस्थिति में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से कोविड-19 टीकाकारण कार्यक्रम के वर्तमान परिदृश्य और स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य मुद्दों पर विस्तृत जानकारी ले रहे थे.
पहला चरण में 76 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगी वैक्सीन
राज्यपाल ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है और यह सन्तोष की बात है कि टीकाकरण अभियान का पहला चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है, जिसमें लगभग 76 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के ठोस प्रयासों से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के टीकाकरण में हिमाचल प्रदेश ने पांचवां स्थान हासिल किया है और सभी कार्य निर्धारित समय में पूरे किए हैं.
कोरोना उपचार के लिए प्रदेश में 4 फैब्रिकेटिड अस्पताल स्थापित
अवस्थी ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 58,112 कोविड के मामले हैं, जिनमें 56,646 ठीक हो गए हैं. प्रदेश में 477 सक्रिय मामले हैं और अब तक 977 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई हैं. उन्होंने कहा कि कोविड के लिए समर्पित अस्पतालों को नियमित कार्य के लिए बदला जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कोरोना उपचार के लिए प्रदेश में 4 फैब्रिकेटिड अस्पताल स्थापित किए थे और महामारी पर पूरी तरह नियंत्रण के उपरान्त आईजीएमसी शिमला में स्थापित फैब्रिकेटिड अस्पताल को मेडिसीन आईसीयू के रूप में और टाण्डा के फैब्रिकेटिड अस्पताल को संचारी रोग के लिए उपयोग किया जाएगा, जबकि नालागढ़ के फैब्रिकेटिड अस्पताल को आधुनिक ट्राॅमा केन्द्र में परिवर्तित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश को 1.83 लाख वैक्सीन का दूसरा डोज मिल गया है और नए डोज से प्रदेश के सभी जिलों में टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी.
ये भी पढ़ेंः- तेंजिन सुंडू ने शुरू की अपनी पदयात्रा, धर्मशाला से दिल्ली तक करेंगे पैदल सफर