शिमला: हिमाचल प्रदेश चुनाव विभाग द्वारा बुधवार को ऑनलाइन चुनाव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए. शीर्ष दस विजेताओं में कोठी (बिलासपुर) के अमन शर्मा ने पहला, दलाश (कुल्लू) के विपुल और कोठी (बिलासपुर) की आरती शर्मा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है. (Himachal Online Election Quiz Result Declared) (Election Department Himachal Pradesh)
क्विज के अन्य सात विजेताओं में तलवाड़ा (बिलासपुर) के हरजिंदर सिंह, कांगड़ा की अदिति कटोच, सारटी (बिलासपुर) के राजकुमार, गेहड़वीं (बिलासपुर) के अभिषेक शर्मा, भड़ोली (बिलासपुर) के रजनीश ठाकुर, कांगड़ा की प्रियांशी सैनी और कोठी (बिलासपुर) के आशीष प्रमुख हैं. इस प्रतियोगिता में कुल 96,599 प्रतिभागी रजिस्टर हुए थे, जिनमें से 41,160 ने भाग लिया और 104 उम्मीदवार विजेता घोषित किए गए.
पहले तीन विजेताओं को 10,000, 5,000 और 3,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. जबकि अगली शीर्ष सौ प्रविष्टियों को दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. प्रश्नोत्तरी मुख्य निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरूकता लाने के लिए आयोजित की गई थी, जिसको मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 23 सितंबर को शिमला में लांच किया था. (Himachal assembly election 2022) (Himachal Online Election Quiz competition)
ये भी पढ़ें: हवा में उड़कर दिया मतदान का जागरूकता संदेश