शिमला: नए साल के शुरू होते ही हिमाटल प्रदेश जयराम सरकार ने साल 2020-21 बजट के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस साल के बजट में सरकार जनता के लिए क्या पिटारा खोलती है, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन सरकार बजट सत्र से पहले किसी तरीके की कोताही नहीं बरतना चाहती. जिसे लेकर आज (बुधवार को) शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज बजट को लेकर विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
बता दें कि बैठक का आयोजन बुधवार दोपहर करीब दो बजे सचिवालय में किया जाएगा. बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के सचिव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. गौर रहे कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार जनता को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस साल के बजट में प्रदेश सरकार शिक्षा और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के लिए क्या सुविधा ले कर आती है.
ये भी पढ़ें: मर्म चिकित्सा को आयुर्वेद विभाग कर रहा प्रोत्साहित, अस्पतालों में लगाए जा रहे कैंप