शिमलाः शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान करने का स्वागत किया. शिक्षा मंत्री ने विश्वास जताया कि सैद्धांतिक रूप से बजट के अनुरूप केंद्र सरकार से भी स्मार्ट सिटी के लिए बजट प्राप्त होगा. जिसके बाद 50 प्रतिशत केंद्र और 50 प्रतिशत प्रदेश सरकार द्वारा व्यय किया जाएगा है.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि धन के प्रावधान से इस वर्ष स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न योजनाओं पर कार्य शुरू हो सकेगा और प्रदेश की राजधानी शिमला स्मार्ट बनने की दिशा में अग्रसर होगी.
शिमला की सब्जी मंडी और अनाज मंडी को सड़क किनारे स्थापित करने की पुरानी मांग की पूर्ति इस बजट के माध्यम से पूरी करने की घोषणा की गई है. दाड़नी का बगीचा स्थान को इस दृष्टि से चिन्हित किया गया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस योजना को स्वीकार कर बजट में प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों मंडियों के वहां स्थानान्तरित करने से, जहां गाड़ियों का सामान मंडी में पहुंचाने में सुविधा होगी. वहीं, भीड़ से बचाव और व्यापार बढ़ेगा. कम होती हॉल सेल मार्केट में भी सुधार होगा..
ये भी पढ़ेंः बजट 2020-21: 25 लाख बढ़ी विधायक निधी, अब मिलेंगे 1 करोड़ 75 लाख