रोहड़ू/शिमलाः शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव तहसील के अग्निकांड पीड़ित गांव शिष्टवाड़ी का दौरा किया. सुरेश भारद्वाज ने पीड़ितों से मिलकर हर संभव मदद देने का भरोसा दिया. सुरेश भारद्वाज अधिकारियों को नुकसान का सही आंकलन करने के निर्देश दिए हैं. सरकार हर तरह से मदद करेगी.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस गांव में बचपन से रहे हैं, जो लकड़ी के मकान जले हैं वे मैंने देखे हैं. शिक्षा मंत्री ने नौजवान युवक के जिंदा जलने पर दुख जताते हुए कहा कि इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी.
चिड़गांव में फायर स्टेशन खोलने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पीड़ित परिवारों से कहा कि सरकार के मैन्युअल के हिसाब से हर पीड़ितों की मदद की जाएगी. इसके इलावा मकान बनाने के लिए आवास योजनाओं के तहत हर संभव सहायता दी जाएगी.
पढे़ंः चिड़गांव में आग के तांडव से भक्तों के साथ भगवान भी हुए बेघर