शिमला : कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए कर्फ्यू के बाद लोग घरो में कैद हैं. वहीं, जरूरी सेवाओं में लगे कर्मी लगातार काम में जुटे हुए हैं. डॉक्टर, पुलिस कर्मियों के साथ-साथ सफाई कर्मी भी शहर को साफ सुथरा रख कर संक्रमण की संभावनाओ को कम करने में जुटे हैं.
शनिवार को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नगर निगम के सैहब कर्मियों के साथ सफाई कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही संकट की घड़ी में शहर को साफ सुथरा रखने के लिए सफाई कर्मियों का आभार जताया.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने कर्फ्यू लगाया है. इसके चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. कोरोना वॉरियर्स दिनरात अपने कामों में जुटे हैं. ऐसे में कुछ लोग बिना किसी डर के शहर को साफ सुथरा रख कर बीमारियों को फैलने को रोक रहे हैं. कोरोना से लड़ाई में सफाई कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है. इसलिए सफाई कर्मियों का जितना आभार जताया जाए वो कम है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इन कर्मियों को सम्मानित किया है. साथ ही इनके खाते में 1500-1500 रुपए डाले गए हैं. इसके साथ ही आज 35 सफाई कर्मियों को प्रमाण पत्र दे कर इनका मनोबल बढ़ाया गया है.
बता दें कि शहर को साफ सुथरा रख कर सफाई कर्मी बीमारियों को फैलने से रोकने में बड़ा योगदान दे रहे हैं. इन कर्मियों को नगर निगम ने मास्क, ग्लब्ज और ड्रेस मुहैया करवाई है. साथ ही एक महीने का राशन भी दिया है. वहीं. सरकार ने सफाई कर्मियों को सम्मान राशि भी जारी की है.
सफाई यूनियन ने दिए एमसी फंड में 51 हजार
कोरोना के इस संकट की घड़ी में मदद के लिए कई संस्थाओं के लोग आगे आ रहे हैं. नगर निगम के सफाई कर्मियों की भी लोग मदद कर रहे हैं. इसके चलते शिमला शहर की सफाई यूनियन ने भी नगर निगम को 51 हजार का अंशदान दिया है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में फंसे हिमाचल के छात्रों की भी घर वापसी, 9 बसों से 105 बच्चे कोटा से रवाना