ETV Bharat / state

स्काउट् एंड गाइड की वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए शिक्षा मंत्री, कोरोनाकाल में जी गई सेवाओं की जमकर की तारीफ - वर्चुअल बैठक

शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने भारत स्काउट्स एंड गाइडस की राज्य परिषद समिति की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस संगठन में प्रदेशभर के 1330 विद्यालय और 47 महाविद्यालय पंजीकृत हैं. इस अवसर पर गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन स्काउट्स मूवमेंटस ने प्रदेश के कार्यक्रमों की सराहना की है.

Education Minister govind thakur
फोटो.
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 9:07 PM IST

शिमला: शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने भारत स्काउट्स एंड गाइडस की राज्य परिषद समिति की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कोविड काल में स्काउट्स एंड गाइडस के वॉलंटियर्स की ओर से दी गई सेवाओं की जमकर तारीफ की.

शिक्षा ने कहा कि प्रदेशभर में लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करने और जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध करवाने में स्काउंट एंड गाइडस के वॉलंटियर्स ने अग्रणी भूमिका निभाई है. कोरोना कर्फ्यू में स्काउट फाइट अगेंस्ट कोरोना और स्काउट्स एंड गाइड के लिए स्किल डवेल्पमेंट कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों के माध्यम से स्काउंट एंड गाइडस के सदस्यों को कम्प्यूटर स्किल, मास्क मेकिंग जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस संगठन में प्रदेशभर के 1330 विद्यालय और 47 महाविद्यालय पंजीकृत हैं. इस अवसर पर गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन स्काउट्स मूवमेंटस ने प्रदेश के कार्यक्रमों की सराहना की है. कोरोना महामारी के दौरान भी वर्चुअल माध्यमों से कई प्रकार की कौशल विकास संबंधी कार्यशालाओं का आयोजन करवाया गया है.

वीडियो.

गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने के अलावा विद्यार्थियों को देश के अच्छे नागरिक बनाया जाए. स्काउट्स एंड गाइडस जैसे संगठन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. स्काउट्स एंड गाइडस अपने सदस्यों को मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत बनाने में मदद करते हैं, ताकि वे अपने समाज और विश्व के लिए सकारात्मक योगदान दे सके. आज यह संगठन विश्व के विभिन्न देशों में काम कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः- 49,350 डोज पहुंची हिमाचल, 18 से 44 आयुवर्ग का कोविड टीकाकरण फिर होगा शुरू

शिमला: शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने भारत स्काउट्स एंड गाइडस की राज्य परिषद समिति की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कोविड काल में स्काउट्स एंड गाइडस के वॉलंटियर्स की ओर से दी गई सेवाओं की जमकर तारीफ की.

शिक्षा ने कहा कि प्रदेशभर में लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करने और जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध करवाने में स्काउंट एंड गाइडस के वॉलंटियर्स ने अग्रणी भूमिका निभाई है. कोरोना कर्फ्यू में स्काउट फाइट अगेंस्ट कोरोना और स्काउट्स एंड गाइड के लिए स्किल डवेल्पमेंट कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों के माध्यम से स्काउंट एंड गाइडस के सदस्यों को कम्प्यूटर स्किल, मास्क मेकिंग जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस संगठन में प्रदेशभर के 1330 विद्यालय और 47 महाविद्यालय पंजीकृत हैं. इस अवसर पर गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन स्काउट्स मूवमेंटस ने प्रदेश के कार्यक्रमों की सराहना की है. कोरोना महामारी के दौरान भी वर्चुअल माध्यमों से कई प्रकार की कौशल विकास संबंधी कार्यशालाओं का आयोजन करवाया गया है.

वीडियो.

गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने के अलावा विद्यार्थियों को देश के अच्छे नागरिक बनाया जाए. स्काउट्स एंड गाइडस जैसे संगठन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. स्काउट्स एंड गाइडस अपने सदस्यों को मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत बनाने में मदद करते हैं, ताकि वे अपने समाज और विश्व के लिए सकारात्मक योगदान दे सके. आज यह संगठन विश्व के विभिन्न देशों में काम कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः- 49,350 डोज पहुंची हिमाचल, 18 से 44 आयुवर्ग का कोविड टीकाकरण फिर होगा शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.