शिमला: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि ई-पीटीएम का प्रथम चरण 4 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए अब ई-पीटीएम के दूसरे चरण की शुरुआत की जा रही है, जो पूरे प्रदेश में 16 से 19 अक्टूबर, 2020 तक चलेगा.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में 48 हजार अध्यापकों के सहयोग से 92 प्रतिशत अभिभावकों को ई-पीटीएम से जोड़ा गया. उन्होंने कहा कि ई-पीटीएम के माध्यम से संवाद स्थापित कर अध्यापक और विद्यार्थी सूक्ष्म योजनाएं बनाए और उनका सफलतापूर्वक कार्यान्वयन सुनिश्चित करें. इन सूक्ष्म योजनाओं में कोरोना से बचाव संबंधी शपथ को भी शामिल किया जाएगा और सरल सावधानियों जैसे सामाजिक दूरी, फेस मास्क पहनना और अपने हाथों को साफ रखने के बारे में चर्चा की जाए. साथ ही ई-पीटीएम को सफल बनाने में सभी अभिभावक अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि ई-पीटीएम के दौरान हर स्कूल मीटिंग करेंगे. ये मीटिंग वर्चुअल भी होंगी, जबकि छोटे स्कूल में ये मीटिंग सभी की मौजूदगी में कर सकते हैं. हर स्कूल अपनी जगह का माइक्रो प्लान बनाकर भेजें, जिसके आधार आने वाले समय में योजना बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: रिज मैदान पर नशेड़ी युवक ने जमकर काटा बवाल, लोगों से मांगता रहा नशा और खून