ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - विधानसभा उपाध्यक्ष विपिन सिंह परमार न्यूज

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गोविंद सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सचिवालय में उनका ऑफिस बंद किया गया है. सेनिटाइज करने के बाद ही आफिस खोला जाएगा.

Education minister govind singh thakur corona positive
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 2:11 PM IST

शिमला: प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंत्री गोविंद सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सचिवालय में उनका ऑफिस बंद किया गया है. सेनिटाइज करने के बाद ही ऑफिस खोला जाएगा. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री के स्टाफ भी होम आइसोलेशन पर चले गए हैं.

गोविंद सिंह ठाकुर ने सोशल मीडियो पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, पिछले दिनों किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण मैंने अपने स्टाफ सहित आज रैपिड एंटिजन कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें मेरी और मेरे निजी सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और डॉक्टर के आदेशानुसार अपने घर में आइसोलेट हूं. उन्होंने पिछले दिनों संपर्क में आए लोगों से स्वास्थ्य की जांच करा के आइसोलेट होने की अपील की है.

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सोशल मीडियो पर दी जानकारी.
मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सोशल मीडियो पर दी जानकारी.

इससे पहले 27 अक्टूबर को हिमाचल कैबिनेट की बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई थी, जिसमें शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी शिरकत की थी. कैबिनेट बैठक बैठक 9 अक्टूबर को होने वाली थी लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैठक स्थगित कर दी गई थी.

बता दें कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा उपाध्यक्ष विपिन सिंह परमार, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज तकनीकी शिक्षा और जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा समेत कई अन्य नेता भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: अगले 6 महीने तक का स्कूलों में खेल गतिविधियों पर सरकार का विचार नहीं: खेल मंत्री

शिमला: प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंत्री गोविंद सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सचिवालय में उनका ऑफिस बंद किया गया है. सेनिटाइज करने के बाद ही ऑफिस खोला जाएगा. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री के स्टाफ भी होम आइसोलेशन पर चले गए हैं.

गोविंद सिंह ठाकुर ने सोशल मीडियो पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, पिछले दिनों किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण मैंने अपने स्टाफ सहित आज रैपिड एंटिजन कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें मेरी और मेरे निजी सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और डॉक्टर के आदेशानुसार अपने घर में आइसोलेट हूं. उन्होंने पिछले दिनों संपर्क में आए लोगों से स्वास्थ्य की जांच करा के आइसोलेट होने की अपील की है.

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सोशल मीडियो पर दी जानकारी.
मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सोशल मीडियो पर दी जानकारी.

इससे पहले 27 अक्टूबर को हिमाचल कैबिनेट की बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई थी, जिसमें शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी शिरकत की थी. कैबिनेट बैठक बैठक 9 अक्टूबर को होने वाली थी लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैठक स्थगित कर दी गई थी.

बता दें कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा उपाध्यक्ष विपिन सिंह परमार, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज तकनीकी शिक्षा और जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा समेत कई अन्य नेता भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: अगले 6 महीने तक का स्कूलों में खेल गतिविधियों पर सरकार का विचार नहीं: खेल मंत्री

Last Updated : Oct 29, 2020, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.