शिमला: शिक्षकों के लिए बनाई जा रही नई ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर डेपुटेशन पर गए शिक्षकों के साथ अन्य सरकारी विभागों में सेवाएं दे रहे शिक्षकों का रिकॉर्ड भी शामिल किया जाएगा.
प्रधान शिक्षा सचिव की ओर से शिक्षा विभाग को यह निर्देश जारी किए गए है कि जल्द से जल्द यह रिकॉर्ड तलब करें और रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपे. बता दें कि अब इस रिकॉर्ड को भी सॉफ्टवेयर में अपडेट किया जाएगा.
बता दें कि शिक्षकों की ट्रांसफर और डेपुटेशन पर जाने की प्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग नई ट्रांसफर पॉलिसी में नियम सख्त कर रहा है. हालांकि ट्रांसफर पॉलिसी में अस्थाई शिक्षकों को शामिल नहीं किया गया है और ना ही पीआईएमएस पोर्टल की तरह ट्रांसफर को लेकर बनाया जाने वाले नए पोर्टल में अस्थाई शिक्षकों का रिकॉर्ड डाला जाएगा.
रिकॉर्ड आने के बाद ऐसे शिक्षकों का पता भी लगाया जाएगा जो ट्रांसफर आर्डर होने के बाद भी अपनी एडजस्टमेंट कहीं और करवाते हैं. नई तबादला नीति को पांच अलग-अलग जोन में बांटा गया है. इसमें ट्राइबल और हार्ड एरिया में सेवाएं देने वाले शिक्षकों को ज्यादा अंक, ग्रामीण ओर सॉफ्ट एरिया में सेवाएं देने वाले शिक्षकों को थोड़े कम और हेडक्वार्टर में सेवाएं देने वाले शिक्षक को सबसे कम अंक दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ईयर इंडर : बीत रहा है साल 2019, पीछे छोड़ कर जा रहा है हिमाचल के ये मुख्य विवाद