शिमला: जिला शिमला में ठियोग उपमंडल के मतियाना स्कूल में हुए ब्लास्ट में आज शिक्षा विभाग के उप निदेशक स्कूल का दौरा करेंगे. पुलिस ने हादसे के बाद केमिस्ट्री लैब के बाहर खून की निशानदेही की. इसके अलावा सोमवार रात को पुलिस का लैब के बाहर पहरा रहा.
बता दें कि मतियाना स्कूल की केमिस्ट्री लैब में धमाका होने से चार छात्र घायल हो गए थे. सोमवार को ठियोग के मतियाना स्कूल की केमिस्ट्री लैब में प्रैक्टिकल के दौरान ये धमाका हुआ था. इस धमाके में चार छात्र केमिकल गिरने से घायल हो गए थे. घायल छात्रों को आईजीएमसी पहुंचाया गया.
बताया जा रहा है कि स्कूल की केमिस्ट्री लैब में छात्र ग्रुप बनाकर प्रैक्टिकल कर रहे थे. इसी दौरान बोतल में रखे केमिकल से ब्लास्ट हो गया. वहीं, घायल छात्रों की पहचान अजीत, मुकुल, बन्नी और निकिता के रूप में हुई हैं. छात्र मुकुल और अजीत की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया हैं.
ये भी पढ़ें: सरकार की 'खबर': जानिए आज कहां हैं आपके मुख्यमंत्री और मंत्री