शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों के बीच हुई झड़प के बाद एचपीयू कुलपति बड़ा एक्शन आ लिया. एचपीयू की ओर से एक के बाद एक फरमान जारी किया जा रहा है. छात्र संगठनों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एचपीयू कुलपति की ओर से छात्र संगठनों के लिए कड़े निर्देश जारी किये गए हैं.
कुलपति के निर्देशों के अनुसार अब एचपीयू कैंपस में कोई भी छात्र किसी भी विशेष छात्र संगठन का बैच नहीं पहनेगा. इन निर्देशों के बाद भी अगर कोई छात्र या छात्रा बैच पहने हुए पाया जाता है तो संबंधित विभागाध्यक्ष तुरंत प्रभाव से ऐसे मामले को एचपीयू के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के ध्यान में लाएंगे. ऐसे छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर उन्हें पुलिस के हवाले किया जाएगा.
एचपीयू के कुलपति प्रो. सिंकदर कुमार ने कहा कि एचपीयू में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े नियम लागू किए हैं. इन नियमों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जा रहा है. कुलपति ने कहा कि एचपीयू के छात्रावासों में भी छात्र अनाधिकृत तरीके से नहीं रह सकते हैं और इस तरीके से एचपीयू के छात्रवासों में रह रहे छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कुलपति ने कहा कि अगर छात्रावास में छापों के दौरान या नियमित जांच के दौरान अवैध रूप से रह रहे छात्र पाए जाते हैं तो उस छात्रावास के वार्डन और वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हॉस्टल में ताला लगे हुए कमरों की जांच भी की जाएगा. शक के आधार पर एचपीयू प्रशासन ताला तोड़ सकता है और जांच में अगर कोई गैर कानूनी या ऐसी सामग्री, वस्तु पाई जाती है, जिसे रखने की मनाही है तो पूरा मामला पुलिस को सौंपा जाएगा.
प्रो. सिकंदर ने निर्देश दिए हैं कि हॉस्टल्स में जो छात्र वैध तरीके से रह रहे हैं, वो अपने साथ किसी भी गेस्ट को हॉस्टल मैस में खाना खाने के लिए नहीं ले जाएंगे. गेस्ट अपने साथ हमेशा अपना परिचय पत्र रखेंगे. कुलपति ने कैंपस में होने वाले छात्र संगठनों के धरना प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी है. एचपीयू परिसर में प्रवेश गेट से लेकर एचपीयू गेस्टहाउस और शैक्षणिक विभागों के परिसर में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी जाएगी.
नए नियमों के अनुसार यह भी तय किया गया कि छात्र संगठनों के पांच से ज्यादा सदस्य प्रतिनिधिमंडल में मिलेंगे और मिलने के लिए पहले ही इजाजत लेकर मुलाकात के दौरान शांति और गरिमा बनाएं रखेंगे. कुलपति ने छात्र संगठनों द्वारा प्रयोग की जाने वाली जगहों को भी किसी और कार्य में इस्तेमाल करने के निर्देश जारी किए हैं.
प्रशासन ने निर्णय लिया है कि पुराने डीएसडब्ल्यू कार्यालय के नीचे खाली पड़े कमरों का सदुपयोग एचपीयू जल्द से जल्द किसी दूसरे काम के लिए करेगा. इन कमरों का उपयोग किसी भी छात्र संगठन की गतिविधियों के लिए करने की आज्ञा नहीं दी जाएगी. एचपीयू ने यह सभी निर्देश बिना किसी विलंब के लागू कर दिए है. निर्देशों का पालन करने में कोताही करने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.