रामपुर: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी रहे इसे लेकर चुनाव आयोग हर संभव प्रयास कर रहा है. प्रदेश के दिव्यांग मतदाता भी देश के इस महापर्व का हिस्सा बन सकें इसे लेकर चुनाव आयोग दिव्यांग मतदाताओं को भी लगातार वोट डालने के लिए जागरूक कर रहा है.
दिव्यांग मतदाताओं को पंजीकृत करने के लिए चुनाव आयोग ने पीडब्ल्यूडी नाम का ऐप जारी किया है. पीडब्लयूडी मोबाइल एप्लिकेशन एंड्रॉयड व आईओएस पर उपलब्ध है. इस ऐप के जरिए दिव्यांग मतदाता चुनाव आयोग द्वारा दी गई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. इस ऐप के जरिए नए मतदाता पंजीकरण से लेकर शिकायतों के निवारण तक की सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही मतदाता इस ऐप के माध्यम से अपने पंजीकरण का भी पता लगा सकते हैं.
पर्सन विद डिसएबिलिटी (पीडब्ल्यूडी) मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके दिव्यांग अपना वोटर आईडी भी बनवा सकते हैं. साथ ही मतदाता अपने पहचान पत्र और वोटर आईडी की गलतियां भी ठीक करवा सकते हैं. वहीं, मतदान के दिन व्हील चेयर के लिए भी ऐप के जरिए आवेदन किया जा सकता है.