शिमलाः प्रदेश के ऊपरी पहाड़ियों पर शनिवार देर शाम हुई हल्की बर्फबारी से पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में बर्फ की चादर बिछ गई. जहां पर्यटकों के लिए ये बर्फबारी किसी तोहफे से कम नहीं है. वहीं, स्थानीय लोगों और शिमला से ऊपरी इलाकों की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बर्फबारी से फिसलन के कारण मुश्किलें बढ़ गई हैं.
सड़क पर बर्फ जमने के कारण कुफरी और फागू के बीच लंबा भी जाम लग रहा है. बर्फबारी के दौरान लोग कड़ाके की इस ठंड के बीच गाड़ियो में ही जाम खुलने का इंतजार करते रहे और जैसे तैसे गाड़ियों को निकालने की कोशिश करते दिखाई दिए.
इस दौरान शिमला के मशोबरा में बलखु सड़क के पास गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली. बर्फबारी के बाद प्रशासन ने बसों के कुफरी से आने जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है और सड़क पर फिसलन को कम करने के लिए रेत डाली जा रही है.