ETV Bharat / state

शिमला में हुई ताजा बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, सड़कों पर रेंगती दिखी गाड़ियां - diificulties after fresh snowfall in shimla

शनिवार देर शाम हुई हल्की बर्फबारी से पर्यटन स्थल कुफ्री और नारकंडा में बर्फ की चादर बिछ गई. शिमला समेत कुफ्री और अन्य जगह पर दोपहर बाद हुई इस बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन बढ़ने से वाहन चालकों के लिए मुश्किलें पेश आ रही हैं.

drivers facing diificulties after fresh snowfall in shimla
शिमला में हुई ताजा बर्फबारी ने बढ़ाई की मुश्किलें
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 8:37 PM IST

शिमलाः प्रदेश के ऊपरी पहाड़ियों पर शनिवार देर शाम हुई हल्की बर्फबारी से पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में बर्फ की चादर बिछ गई. जहां पर्यटकों के लिए ये बर्फबारी किसी तोहफे से कम नहीं है. वहीं, स्थानीय लोगों और शिमला से ऊपरी इलाकों की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बर्फबारी से फिसलन के कारण मुश्किलें बढ़ गई हैं.

सड़क पर बर्फ जमने के कारण कुफरी और फागू के बीच लंबा भी जाम लग रहा है. बर्फबारी के दौरान लोग कड़ाके की इस ठंड के बीच गाड़ियो में ही जाम खुलने का इंतजार करते रहे और जैसे तैसे गाड़ियों को निकालने की कोशिश करते दिखाई दिए.

वीडियो रिपोर्ट.

इस दौरान शिमला के मशोबरा में बलखु सड़क के पास गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली. बर्फबारी के बाद प्रशासन ने बसों के कुफरी से आने जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है और सड़क पर फिसलन को कम करने के लिए रेत डाली जा रही है.

drivers facing diificulties after fresh snowfall in shimla
सड़कों पर जमीं बर्फ.

शिमलाः प्रदेश के ऊपरी पहाड़ियों पर शनिवार देर शाम हुई हल्की बर्फबारी से पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में बर्फ की चादर बिछ गई. जहां पर्यटकों के लिए ये बर्फबारी किसी तोहफे से कम नहीं है. वहीं, स्थानीय लोगों और शिमला से ऊपरी इलाकों की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बर्फबारी से फिसलन के कारण मुश्किलें बढ़ गई हैं.

सड़क पर बर्फ जमने के कारण कुफरी और फागू के बीच लंबा भी जाम लग रहा है. बर्फबारी के दौरान लोग कड़ाके की इस ठंड के बीच गाड़ियो में ही जाम खुलने का इंतजार करते रहे और जैसे तैसे गाड़ियों को निकालने की कोशिश करते दिखाई दिए.

वीडियो रिपोर्ट.

इस दौरान शिमला के मशोबरा में बलखु सड़क के पास गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली. बर्फबारी के बाद प्रशासन ने बसों के कुफरी से आने जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है और सड़क पर फिसलन को कम करने के लिए रेत डाली जा रही है.

drivers facing diificulties after fresh snowfall in shimla
सड़कों पर जमीं बर्फ.
Intro:प्रदेश के ऊपरी पहाड़ियों पर देर शाम के समय हुई हल्की बर्फबारी से पर्यटन स्थल कुफ़री ओर नारकंडा में बर्फ की चादर बिछ गई।इस दौरान जंहा पर्यटकों के लिए ये बर्फबारी किसी तोहफे से कम नही दिखी वन्ही स्थानीय लोगों और शिमला से ऊपरी इलाकों की ओर जाने वाले वाहनों के लिए इस बर्फबारी से आफ पैदा हो गई।
Body:
शिमला समेत कुफ़री ओर अन्य जगह पर दोपहर बाद हुई इस बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन बढ़ गयी जिससे वाहन फिसलना शुरू हो गए कुफ़री ओर फागु के बीच लम्बा जैम लग गया प्रशासन ने लोगों को गाड़ी चलाते हुए सावधानी बरतने की सलाह तो दे दी लेकिन जो रास्ते मे थे उनके लिए बड़ी दिक्कत हो गई। लोग ठंड से वाहनों में ही जैम खुलने का इंतज़ार करने लगे और जैसे तैसे गाड़ियों को निकालने की कोशीश करते दिखे इस दौरान शिमला के मशोबरा से बलखु सड़क जो ठियोग के पास भेखलटी में मिलता है वँहा पर भी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी शिमला से ऊपरी शिमला को जोडने वाले इस वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग लोग कुफ़री के बन्द हो जाने पर करते हैं। Conclusion:बर्फबारी के बाद प्रशासन ने बसों के कुफ़री से आने जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है और सड़क पर फिसलन को हटाने के लिए रेत डाली जा रही है जिससे कोई दुर्घटना न हो।
Last Updated : Jan 4, 2020, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.