शिमला: राजधानी शिमला की नालियों और सीवरेज लीकेज को ठीक करने में अब नगर निगम के कर्मियों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. मशीनों के जरिये ही शहर की नालियों और सीवरेज लाइन की ब्लॉकेज ठीक होगी. पावर ग्रिड द्वारा शिमला नगर निगम को दो आधुनिक मशीनें सौंपी गई है. मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दोनों मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसमें एक ट्रक माउंटेन सीवरेज चैटिंग मशीन और एक लीटर पैकिंग मशीन को शामिल है.
1 करोड़ की लागत से खरीदी गई मशीनें
यह दोनों मशीनें पावर ग्रिड कॉरपोरेशन सीआरएस पहल के तहत दी गई है. यह दोनों मशीनें करीब एक करोड़ की लागत से खरीदी गई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला शहर स्वच्छ रहे और यहां सफाई व्यवस्था सही हो, इसके लिए नगर निगम कार्य कर रहा है. शहर की नालियां ठीक प्रकार से साफ हो सके इसके लिए पावरग्रिड द्वारा नगर निगम को दो आधुनिक मशीनें दी गई हैं, जिससे शहर को साफ रखने में काफी मदद मिलेगी.
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का जताया आभार
पावरग्रिड की ओर से दो और मशीनें देने की बात कही गई है. इन मशीनों से सफाई का काम आसान हो जाएगा है. उन्होंने कहा कि पहले भी दो मशीनें दी गई हैं, जिससे शहर की सड़कों की सफाई की जा रही है. उन्होंने पावरग्रिड का आभार भी जताया है.
कूड़ा एकत्र करना हुआ आसान
बता दें की शिमला शहर में नालियां और सीवरेज लाइन जाम हो जाती हैं और उन्हें खोलने के लिए कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ती है. सीवरेज लाइन ठीक करने के लिए खुदाई करनी पड़ती थी, लेकिन अब मशीनों से सीवरेज और नालियों की सफाई काफी आसान हो जाएगा. मशीन में वैक्यूम क्लीनर लगा हुआ है, जो कि 100 मीटर तक नालियों और सीवरेज पाइप को खोल सकती है. इसके अलावा पहाड़ियों पर कूड़ा एकत्रित करने में भी आसानी होगी.
ये भी पढ़ें- बद्दी: SUI टीम की बड़ी कार्रवाई, चंबा के युवक से 1.365 किलोग्राम चरस बरामद